गर्मी में तप रहा है घर तो बस ये करने से हो जाएगा एकदम कूल कूल, नहीं पड़ेगी एसी और कूलर की जरूरत

Electricity saving tips : हम यहां बिना एसी कूलर कमरे को ठंडा रखने का जुगाड़ आइडिया बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी बिजली की खपत कम हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गर्मी से बचने के लिए घर में हल्के रंग के पर्दे और बेडशीट्स लगाएं.

Natural ways to cooling room in summers : बाहर की तपती चिलचिलाती गर्मी से जब आप घर में घुसते हैं, तो सबसे पहले कूलर, एसी या पंखा चलाते हैं. ताकि शरीर को राहत मिले और रात में सोने के लिए रूम भी ठंडा हो जाए. लेकिन ये सारी चीजें बिजली के खर्चे को बढ़ा देती हैं. इससे महीने के अंत में बिजली का बिल जेब पर भारी पड़ जाता है.  ऐसे में आपके लिए हम यहां कुछ जुगाड़ आइडिया बताने जा रहे हैं, जिससे बिजली की खपत कम हो सकती है. तो चलिए बताते हैं बिना एसी, कूलर के कमरे को ठंडा रखने का आसान तरीका. 

1 हफ्ते में आंखों के नीचे पड़े काले घेरे और गड्ढे हो सकते हैं हल्के, रात में सोने से पहले लगा लीजिए यह 2 चीज

गर्मी में कैसे रखें कमरा ठंडा

पहला आइडिया - अपने घर की खिड़कियों पर मोटे पर्दे या ब्लाइंड्स (blinds) लगाएं ताकि सूरज की किरणें (sun rays) सीधे घर में न आएं  इससे आपका घर ठंडा रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी.

Advertisement

दूसरा आइडिया -  क्रॉस वेंटिलेशन (cross ventilation) होना घर में बहुत जरूरी है. इससे भी घर बहुत ठंडा रहता है. इससे घर में ताजी हवा आएगी. यह बहुत ही सिंपल और नैचुरल तरीका है.

Advertisement

तीसरा आइडिया - वहीं, गर्मी से बचने के लिए आप इंडोर प्लांट्स (indoor plants) रखिए. इससे भी घर ठंडा रहता है. यह एक प्राकृतिक तरीका है गर्मी से आराम पाने का. यह हेल्थ के लिए भी अच्छा है. 

Advertisement

चौथा आइडिया - गर्मी से बचने के लिए घर में हल्के रंग के पर्दे लगाएं. ये आपके घर को ठंडा रखने में मदद करेंगे. 

Advertisement

पांचवा आइडिया- अगर आपने घर में इनकैंडिसेंट बल्ब लगा रखे हैं तो उन्हें CFL और LED बल्ब के साथ बदल दें क्योंकि ये कमरे को ठंडा रखने में सहायक होंगे. इनकैंडोसेंट लाइट कमरे को गर्म करने का काम करती हैं. 

छठा आइडिया- ये हैक बहुत ही आसान और असरदार है. बस अपने टेबल फैन के सामने एक गहरे बर्तन में बर्फ के टुकड़े रख दें. फिर देखिए कैसे आपका कमरा ठंडा होता है. लेकिन हां, ये हैक बड़े कमरे के लिए नहीं बल्कि छोटे कमरे के लिए है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article