Dry skin में लाना है नमी तो करें ये खास उपाय, नहीं पड़ेगी महंगी क्रीम की जरूरत

Skin care tips : ड्राई स्किन वालों की त्वचा पर सूखापन होने के कारण चमक नहीं रहती है और कील मुंहासे निकलते रहते हैं जिसके कारण पूरी त्वचा पर दाग के निशान हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस पैक में मौजूद हल्दी में हीलिंग (haldi ke fayde) गुण होते हैं.

Dry skin care tips : त्वचा के 4 प्रकार होते हैं- तैलीय त्वचा (Normal Skin), रुखी त्वचा(Dry Skin), सामान्य त्वचा (Normal Skin) और मिली-जुली त्वचा (Combination Skin), संवेदनशील त्वचा (Sensitive Skin). इन सब में सबसे ज्यादा परेशानी ड्राई स्किन वालों को हाती है. इनकी त्वचा पर सूखापन होने के कारण चमक नहीं रहती है और कील मुंहासे निकलते रहते हैं जिसके कारण पूरी त्वचा पर दाग के निशान हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे होममेड मास्क (home made mask) के बारे में बता रहे हैं जिसे आप चेहरे पर अप्लाई करके स्किन को हाइड्रेट कर सकती हैं. 

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

  • इस पैक को बनाने के लिए आप दो चुटकी हल्दी, आधा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच बादाम का तेल छोटी बाउल में मिक्स कर लीजिए.

  • अब आप इस मास्क को चेहरे औऱ गर्दन तक में अच्छे से लगा लीजिए. फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए फिर जब सूख जाए तो पानी हाथों में लगाकर पैक को गीला कर लीजिए फिर सर्कुलर मोशन में 2 से 3 मिनट चेहरे को मसाज दीजिए औऱ साफ ठंडे पानी से धोकर चेहरे को मॉइश्चराइज कर लीजिए. इस पैक को हफ्ते में 1 से 2 बार जरूर लगाएं. परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे. 

पैक के लाभ क्या हैं

  • इस पैक में मौजूद हल्दी में हीलिंग (haldi ke fayde) गुण होते हैं, ऐसे में यह आपकी त्वचा को संक्रमण से बचाएगी और बादाम तेल चेहरे को नेचुरल तरीके से हाइड्रेट करेगा. साथ ही चेहरे पर दाग धब्बे (acne prone) की निकलने भी कम हो जाएंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती के मद्देनज़र राज्यों को जारी की एडवाइजरी

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया