बिना मारे इस तरह भगाएं घर से चूहे, घर की ही चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर

How To Get Rid Of Rats: घर पर चूहे जरूरत से ज्यादा हो जाते हैं तो आतंक मचा देते हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह चूहों को मारे बिना उनसे छुटकारा पाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rats Home Remedies: इस तरह घर से दुम दबाकर भाग जाएंगे सारे चूहे. 

Home Remedies: घर में एक छोटा सा चूहा भी कहीं से आ जाए तो खा-खाकर मोटा हो जाता है. चूहे ना सिर्फ रसोई में खाना झूठा करते हैं बल्कि ये कपड़े कुतर जाते हैं, कॉपी-किताबें कुतरने लगते हैं, घर में यहां-वहां गंदगी फैलाने लगते हैं तो कभी हर समय आवाज निकालने लगते हैं जिससे परेशानी होने लगती है. ऐसे में कोशिश यही रहती है कि किसी ना किसी तरह इन चूहों से छुटकारा पा लिया जाए. लेकिन, बहुत से लोग चूहों (Rats) को मारना नहीं चाहते हैं बल्कि उन्हें सिर्फ घर से दूर भगाना चाहते हैं. इसीलिए घर में चूहे की दवाइयों के बजाय लोग चूहे पकड़ने वाला पिंजरा रख देते हैं. मगर कई बार इन पिंजरों में चूहे नहीं आते और खुलेआम घूमते रहते हैं. ऐसे में यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर चूहों को मारे बिना ही आप उनसे छुटकारा पा सकते हैं. 

बाल बढ़ाने के लिए सिर पर इस तरह लगाएंगी घी, तो कुछ दिनों में ही घने और लंबे दिखने लगेंगे हेयर 

चूहों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Rats 

विनेगर आएगा काम 

सफेद सिरका (White Vinegar) में रूई डुबोकर घर के ऐसे कोनों पर रखें जहां चूहों का ज्यादा आना-जाना रहता है. इन्हें घर के एंट्री पॉइंट पर भी रखा जा सकता है और चूहे के बिल के सामने भी. विनेगर से चूहे दूर भागते हैं और इसके पास आने से कतराते हैं. 

लगाएं ये पौधे 

घर में ऐसे पौधे लगाए जा सकते हैं जिनकी सुगंध चूहों को अच्छी नहीं लगती है. जिन घरों में ऐसे पौधे होते हैं उनसे चूहे अक्सर ही दूर रहते हैं. इसीलिए घर में पुदीना, लैवेंडर और सिट्रोनेला का पौधा लगाया जा सकता है. 

फिटकरी आजमाकर देखें 

चूहे फिटकरी से भी दूर भागते हैं. ऐसे में चूहों पर फिटकरी का पाउडर छिड़का जा सकता है या फिर आप चूहों के ठिकानों पर फिटकरी छिड़क सकते हैं. इससे चूहे दुम दबाकर भागने लगते हैं. 

प्याज से दिखेगा असर 

घर के कोनों में प्याज के रस का स्प्रे छिड़का जा सकता है. इसके लिए पानी में प्याज का रस (Onion Juice) डालकर किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख दें. इस स्प्रे को चूहों पर छिड़कने से चूहे भागने लगते हैं.

Advertisement
कपूर छिड़कें 

घर से चूहों को भगाने में कपूर भी असरदार होती है. कपूर की गंध चूहों को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है. कपूर को कूटकर चूहों के ठिकानों पर छिड़क दें. 

बेसन और तंबाकू 

तंबाकू को बेसन या फिर आटे में मिलाएं. इस मिश्रण को गीला करने के लिए इसमें घी डालें. अब इससे गोलियां बनाना शुरू कर दें. यह गोलियां चूहों के ठिकानों पर रखें. चूहे इन गोलियों को खाएंगे तो उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी. अगर आप चूहों को बिना दवाई के मारना चाहते हैं तो यह नुस्खा आजमाया जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में घुसपैठियों को बाहर करने के लिए SIR बना हथियार?
Topics mentioned in this article