गर्मी आते ही दीवारों पर दिखने लगी हैं छिपकली? अभी से अपना लें ये आसान टिप्स, दोबारा नहीं आएंगी नजर

How to get rid of lizards: कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप छिपकली को अपने घर से दूर रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lizard Remedy: छिपकली भगाने में मदद करेंगे ये तरीके-

Easy ways to control lizards: गर्मी का मौसम अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आता है. इस मौसम में कीड़े-मकोड़ों का आतंक भी बढ़ जाता है. खासकर गर्मी आते ही घर की दीवार, बाथरूम आदि जगहों पर छिपकली दिखने लगती हैं, जो न केवल डरावनी लगती हैं बल्कि कई बार इनसे हाइजीन का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि इस गर्मी आपको अपने घर छिपकली नजर न आएं, तो इसके लिए आप अभी से कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं. यहां हम आपको घर से छिपकली को दूर रखने के लिए कुछ ऐसे ही हैक्स बता रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

छिपकली भगाने में मदद करेंगे ये तरीके-

साफ-सफाई का रखें ध्यान

सबसे पहले तो अपने घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें. कोई जगह ऐसी न रहने दें, जहां छिपकली जाकर छिप सके. घर में जमे हुए जाले और गंदगी छिपकलियों को आकर्षित करते हैं. इसलिए घर को साफ-सुथरा रखें, झाड़ू-पोछा नियमित रूप से करें और कीड़ों को पनपने से रोकें.

इस समय जलाएं कपूर और तेजपत्ता (Camphor and Bay leaves)

आप रोज शाम घर में कपूर और तेजपत्ते जलाकर इसका धुंआ कर सकते हैं. इनसे निकलने वाली सुगंध से छिपकलियां दूर भागती हैं. इसके अलावा कपूर का धुंआ मच्छर-मक्खी को भी नहीं पनपने देता है. ऐसे में आप नियमित रूप से इस आसान तरीके को अपना सकते हैं.

Advertisement

मच्छरों ने शुरू कर दिया है परेशान करना, तो लौंग के इस नुस्खे से पाएं Mosquitoes से छुटकारा

लहसुन और प्याज से मिलेगा फायदा (Garlic and onion remedies)

लहसुन और प्याज की तेज गंध से भी छिपकली दूर भागती हैं. ऐसे में आप घर के कोनों में लहसुन की कलियां रख सकते हैं या प्याज को छोटे टुकड़ों में काटकर रख सकते हैं. इससे अलग आप लहसुन के पेस्ट और पानी का एक घोल बनाकर इसे स्प्रे बोतल में भरकर दीवारों पर स्प्रे कर सकते हैं. ये तरीका भी छिपकली को दूर रखने में मददगार होगा.

Advertisement
काली मिर्च से बनाएं स्प्रे (Black Pepper Remedy)

पानी में काली मिर्च मिलाकर स्प्रे तैयार करें और इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां ज्यादा नजर आती हैं. बता दें कि तेज गंध और झनझनाहट वाली चीजों से भी छिपकली दूर भागती हैं, ऐसे में ये तरीका आपके काम आ सकता है.

Advertisement
कॉफी के साथ मिलाएं ये चीज (Coffee Remedy)

छिपकली भगाने के लिए आप कॉफी पाउडर और तंबाकू की मदद भी ले सकते हैं. दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर छोटे-छोटे गोले बना लें और इन्हें कोनों में रख दें. ये तरीका भी काफी असरदार हो सकता है.

Advertisement
अंडे के छिलके आएंगे काम (Egg Remedy)

इन सब से अलग आप घर के दरवाजों, खिड़कियों और छिपकलियों के आने-जाने वाले रास्तों पर अंडे के सूखे छिलके रख सकते हैं. छिपकलियां अंडे के छिलकों की गंध से भी दूर भागती हैं.

इन आसान और प्राकृतिक उपायों को अपनाकर आप अपने घर को छिपकलियों से मुक्त रख सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Vadodara Car Accident पर पीड़ित Vikas Kevlani ने बताया कैसे हुआ पूरा हादसा