चेहरे पर होती है खुजली तो यहां जानिए क्या लगाने पर दूर होगी दिक्कत, स्किन मुलायम होने लगेगी 

Dry Skin Home Remedies: अगर आपकी स्किन भी जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो इसकी वजह से चेहरे पर खुजली हो सकती है. ऐसे में यहां जानिए त्वचा की खुजली दूर करने के लिए घर की किन चीजों को चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Itching On Face Home Remedies: इस तरह दूर होगी त्वचा की खुजली. 

Skin Care: सर्दियों के मौसम में ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण स्किन का रूखापन बढ़ जाता है. वहीं, चेहरे को भी अगर गर्म पानी से धोया जाए तो इससे ड्राइनेस में इजाफा होता है. यही रूखापन स्किन की खुजलाहट का कारण बनता है. ऐसे में समझ नहीं आता कि चेहरे पर क्या लगाया जाए जिससे स्किन की खुजली (Itching) दूर हो सके और त्वचा को सूदिंग गुण मिलें. लेकिन, आपकी इस चिंता का जवाब आपके ही घर में है. रसोई की ऐसी कई चीजें हैं जो त्वचा की ड्राइनेस और खुजली को दूर करने में अच्छा असर दिखाती हैं. यहां जानिए कौनसी हैं ये चीजें. 

शादी में जाने से पहले चेहरे पर चाहिए तुरंत निखार, तो यहां कच्चे दूध में इस चीज को मिलाकर लगा लें एक बार

चेहरे पर खुजली रोकने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Stop Itching On Face 

ताजा एलोवेरा 

चेहरे पर ताजा एलोवेरा लगाने पर ड्राइनेस और खुजली को दूर किया जा सकता है. इसके लिए एलोवेरा (Aloe Vera) की पत्ती को तोड़कर उसका गूदा निकाल लें. इस गूदे को चेहरे पर मलें और कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन एलोवेरा को सोख लेती है इसीलिए इसे चेहरे पर लंबे समय तक भी लगाकर रखा जा सकता है. 

नारियल का तेल 

नारियल के तेल (Coconut Oil) में हेल्दी फैट्स होते हैं जो त्वचा के रूखेपन को दूर करते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. इसमें पाए जाने वाला लौरिक एसिड भी त्वचा के लिए अच्छा होता है. इस तेल की कुछ बूंदे चेहरे पर लगाने पर चेहरे का रूखापन दूर होने लगता है.

दही और हल्दी 

दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को जेंटली एक्सफोलिएट करता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हल्दी डालकर चेहरे पर लगाने से चेहरा निखरता भी है और चेहरे को मॉइश्चराइजिंग गुण भी मिल जाते हैं. इस फेस मास्क (Face Mask) को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोने से चेहरे की ड्राइनेस और खुजली से छुटकारा मिल जाता है. 

दूध और केला 

केला पौटेशियम और विटामिन ई से भरपूर होता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है. चेहरे पर केले को लगाने के लिए इसे मसलें और दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. 

Advertisement
शहद और नींबू 

स्किन की खुजली हटाने और ड्राइनेस को दूर करने के लिए शहद और नींबू का टोनर बनाकर लगाया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर मिश्रण बनाएं. इसमें एक कप पानी मिलाकर टोनर बना लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Patna Atal Path पर भारी बवाल, VVIP काफिले पर हमला, पुलिस पर पथराव-आगजनी, Firing और लाठीचार्ज
Topics mentioned in this article