किचन सिंक में पड़ने वाले कीड़ों से इस तरह पाएं छुटकारा, इन टिप्स से सफाई करने पर भागेंगे Insects 

Sink Insects Removal: किचन का सिंक कीड़ों के पनपने के लिए एक अच्छी जगह है जिनका ये कीड़े पूरा फायदा उठाते हैं. इन कीड़ों से छुटकारा पाने में कुछ टिप्स और ट्रिक्स आपके बेहद काम आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kitchen Sink Cleaning: इस तरह दूर होंगे किचन सिंक के कीड़े. 

Cleaning Hacks: जिन कीड़ों को पनपने के लिए नमी, पानी, अंधेरे और थोड़ी बहुत गंदगी की जरूरत हो वो कहां जाएंगे? सिंक में. किचन की सिंक (Kitchen Sink) कॉकरोच से लेकर ड्रेन फ्लाइस, स्प्रिंगटेल्स और वीविल्स नामक कीड़े-मकौड़े घर बन जाती है. कभी खाने की प्लेटों तो कभी सिंक की दीवार पर नजर आने वाले कीड़ों (Insects) को समय रहते खात्मा ना किया जाए तो यह पनपते-पनपते अपनी पूरी बस्ती बसा लेते हैं. ऐसे में इनसे जल्द से जल्द छुटकारा पाने में ही समझदारी है. यहां कुछ ऐसे ही टिप्स दिए गए हैं जो इन कीड़ों (Bugs) को सिंक से भगाएंगे, साथ ही कुछ क्लीनिंग टिप्स (Cleaning Tips) सिंक की सही तरह से सफाई करने में आपकी मदद करेंगे जिससे किसी भी कीड़े का इसमें पनपना मुश्किल हो जाए. 

कभी गर्दन तो कभी हाथ-पैरों में महसूस होने लगा है दर्द तो कुछ नुस्खे आएंगे आपके बेहद काम, Body Pain से मिलेगा छुटकारा


सिंक के कीड़ों से छुटकारा पाना | Getting Rid Of Kitchen Sink Insects  

सिंक की सफाई 

सबसे पहले सिंक की रोजाना की ही तरह सफाई करें. साथ ही सिंक के लिए आने वाले ब्रश का इस्तेमाल करें. इसके अलावा सेब के सिरके (Apple Cider Vinegar) को सिंक में डालकर सफाई की जा सकती है. सिंक के पाइप और पानी बहने की जगह की भी सफाई करें क्योंकि यह सिंक के अंदर कीड़े पड़ने की मुख्य वजह हो सकते हैं. 

Advertisement

गर्म पानी 


गर्म पानी (Hot Water) को सिंक में डालने पर सफाई भी अच्छी होती है और कीड़ों के लिए भी यह मुसीबत का सबब बन जाता है. कम से कम हफ्ते में एक बार सिंक में गर्म पानी डालकर सफाई करें. 

Advertisement

बेकिंग सोडा का घोल 

आधा कप नमक में आधा कप बेकिंग सोडा (Baking Soda) और एक चम्मच भरकर सिरका लें और मिलाकर सिंक में डाल दें. इसे रातभर ऐसे ही रहने दें और अगली सुबह उबलता हुआ पानी सिंक में डाल दें. सारे कीड़े मर जाएंगे. 

Advertisement

 ब्लीचिंग पाउडर

 ब्लीचिंग पाउडर से भी इन कीड़ों (Kitchen Insects) को भगाने में मदद मिलती है. ब्लीचिंग पाउडर को सीधा सिंक में डालें या फिर पानी के साथ घोल बना लें. सिंक में इसे 2-3 घंटे रखने के बाद सिंक को अच्छे से धो लें. 

नींबू और सोडा 


किचन सिंक की सफाई के लिए एक नींबू के रस में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाएं और तकरीबन एक लीटर पानी के साथ घोल बना लें. इसे अच्छे से हिलाएं और सिंक के अंदर व बाहर की सफाई करें. 
 

Advertisement

घी में इस चीज को मिलाकर चेहरे पर लगाने से आता है बेदाग निखार, Skin Care का इस तरह बनाएं हिस्सा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Adani Group के Shares में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद'
Topics mentioned in this article