Hand sun tanning : गर्मी के मौसम में तेज धूप और गरम हवाओं से त्वचा का बुरा हाल हो जाता है. धूप के सीधा संपर्क में चेहरे के बाद हाथ सबसे ज्यादा आता है. ऐसे में आज हम आपको हाथ की खूबसूरती निखारने और सन टैनिंग से छुटकरा दिलाने के लिए बहुत ही असरदार आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आपको एकबार जरूर आजमाना चाहिए. इससे हफ्ते भर में टैनिंग गायब हो जाएगी और हाथ की चमक वापस मिल जाएगी.
खाली पेट अर्जुन की छाल का काढ़ा पीने से 4 तरीके से शरीर को मिलता है फायदा
सन टैनिंग के लिए घरेलू उपाय
- चंदन और हल्दी दो दो चम्मच और गुलबाजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. इसके बाद आप हाथों में 20 से 25 मिनट लगाकर इस पैक को रखिए. फिर साफ पानी से धो लीजिए. ऐसा करने से हाथ मुलायम और चमकदार होंगे.
- एलोवेरा जैल को आप हाथों में पूरी रात लगाकर रखिए. फिर सुबह में उठकर साफ पानी से धो लीजिए. इससे भी टैनिंग आसानी से हट जाती है. एलोवेरा जैल सबसे असरदार उपाय है त्वचा से जुड़ी परेशानियों के लिए.
- बादाम का पेस्ट दूध के साथ तैयार करके हाथों पर लगा लीजिए. यह तरीका भी सन टैनिंग से छुटकारा दिलाने में कारगर होता है. आपको इसके पेस्ट को 20 से 25 मिनट लगाकर रखना है. इससे हाथ की खूबसूरती में इजाफा होगा.
- दही ह्लदी भी बहुत असरदार रेमेडी है हाथ की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए. आप इन दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए फिर हाथ पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखिए. इसके बाद गुनगुने पानी से हाथ साफ कर लीजिए.
- इसके अलावा आप टमाटर और दही का भी पेस्ट बनाकर हाथों में लगा सकती हैं. यह भी रामबाण तरीका है हाथ की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए. यह स्किन को मुलायम करती है. नींबू का रस भी सन टैन से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगा.
गर्मियों में ऐसे रखेंगे होंठों का ध्यान, तो नमी रहेगी बरकरार नहीं होगा lip dry
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू