Home remedies : माथे पर पड़ने वाले छोटे-छोटे दानों को खत्म कर सकते हैं इन 7 घरेलू उपायों से

forehead bumps : अगर आपके चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं जो आपकी सुंदरता को प्रभावित करते हैं तो अब से इन 7 घरेलू उपायों को अपना लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
माथे पर Aloe Vera Oil लगाने से फायदा मिल सकता है.

Skin Care: माथे पर कई कारणों से एक्ने (Acne) हो सकते हैं. सफाई का ध्यान ना रखने, हार्मोंस में बदलाव होने या तनाव लेने जैसे कारणों के चलते माथे पर छोटे-छोटे दाने (Forehead Bumps) पड़ जाते हैं. माथे पर होने वाले ये दाने त्वचा की ऊपरी परत के ठीक नीचे होते हैं जो ब्लॉक्ड हो जाते हैं और उभरे हुए नजर आते हैं. ये चेहरे की सुंदरता को छीन लेते हैं जिस वजह से लोग जल्द से जल्द इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई असरदार तरीका नहीं मालूम होता. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं.

माथे पर हुए दानों के घरेलू उपाय | Home Remedies For Forehead Bumps

  1. माथे पर एलोवेरा का तेल (Aloe Vera Oil) लगाने से फायदा मिल सकता है.
  2. टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिलाएं और रूई की मदद से माथे पर लगाएं.
  3. नींबू के रस की कुछ बूंदें सीधा माथे के दानों पर लगाएं और 5 मिनट रखने के बाद धो लें. इससे थोड़ी जलन होगी लेकिन माथे के दबे हुए दानों से निजात मिल जाएगी.
  4. खरबूजे के एक टुकड़े को रात में सोने से पहले माथे पर मलें और सुबह उठकर पानी से धो लें. इससे आपके दाने भी दूर होंगे और त्वचा भी मुलायम हो जाएगी.
  5. बेसन और बादाम के पाउडर की बराबर मात्रा लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को 15 मिनट माथे पर लगाने के बाद धो लें. दाने कम हो जाएंगे.
  6. एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की डालकर माथे पर रोज रात में लगाने से दाने दूर हो जाते हैं. इसे 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लेना है. रोजाना तब तक इस्तेमाल करें जबतक कि दाने खत्म ना हो जाएं.
  7. चेहरे को स्क्रब (Scrub) की मदद से हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करें. आप कॉफी से भी स्क्रब कर

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Fit India: शरीर की शक्ति और एकाग्रता बढ़ाना है तो करे ये आसन | Yoga | NDTV India
Topics mentioned in this article