मोरिंगा इस तरह खाने से शरीर में हो सकती है कैल्शियम की कमी पूरी

Calcium deficiency : कैल्शियम की भरपाई के लिए आप सहजन का सेवन किन-किन तरीकों से कर सकते हैं आगे आर्टिकल में डिटेल में बताया जा रहा है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आप डॉक्टर की सलाह पर मोरिंगा कैप्सूल भी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

How to eat Moringa : मोरिंगा एक सुपरफूड है. इसकी फलियां, और पत्तियां दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. इस हरी सब्जी में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ए, सी और बी काम्प्लेक्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ऐसे में कैल्शियम की भरपाई (calcium ki kami kaise karen puri) के लिए आप सहजन का सेवन किन-किन तरीकों से कर सकते हैं आगे आर्टिकल में डिटेल में बताया जा रहा है...

गर्मी की मार से बचना है तो इन 5 चीज को करिए डाइट में शामिल, विटामिन सी का है भंडार

कैसे करें मोरिंगा का सेवन - How to consume Moringa

मोरिंगा ड्रिंक - आप कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए 1 चम्मच मोरिंगा पाउडर 1 गिलास गुनगुने पानी में मिक्स करके पी सकते हैं. इसे आप मॉर्निंग ड्रिंक के तौर पर डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement

मोरिंगा चाय - आप मोरिंगा की चाय बनाकर भी पी सकते हैं. बस आपको 1 कप गरम पानी में सहजन की पत्तियों को डालकर उबालना है. फिर कप में छान लीजिए और स्वाद के लिए शहद मिक्स कर लीजिए. अब आपकी मोरिंगा टी रेडी है पीने के लिए.

Advertisement

Photo Credit: iStock

मोरिंगा सूप - आप मोरिंगा सूप भी डाइट में एड कर सकते हैं. इससे भी आपको आसानी से भरपूर मात्रा में कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व प्राप्त हो जाएंगे. 

Advertisement

Photo Credit: Canva

मोरिंगा पराठा - मोरिंगा पत्ती का पराठा भी आप बनाकर खा सकते हैं. यह आपको स्वाद के साथ सेहत भी भरपूर मात्रा में पहुंचाने का काम करेगा. सहजन का पराठा एक हेल्दी मील आपके लिए हो सकती है. 

Advertisement

मोरिंगा सलाद - आप मोरिंगा को सलाद की तरह भी खा सकते हैं. इससे भी आपको भरपूर मात्रा में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ए, सी और बी जैसे अन्य पोषक तत्व शरीर को मिल सकते हैं. इसके अलावा आप डॉक्टर की सलाह पर मोरिंगा कैप्सूल भी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

सहजन खाने के लाभ - Benefits of eating drumstick

  • एनर्जी मिलेगी भरपूर
  • इम्यूनिटी होगी बूस्ट
  • हड्डियां होंगी मजबूत
  • ब्लड शुगर करे बैलेंस
  • दिल को रखे स्वस्थ 
     

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
BSP Supremo Mayawati ने किसके कहने पर भतीजे Akash Anand को बाहर किया? | UP News | Party Politics