गीले बालों को बिना हेयर ड्रायर के कैसे सुखाएं? बस तौलिये से ही इन 3 तरह से सूख जाएंगे हेयर

Handmade Hair Dry: सर्दियों में धूप नहीं निकलती और गीले बालों को सुखाना बिना हेयर ड्रायर के सुखान बहुत मुश्किल हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गीले बालों को जल्दी कैसे सुखाएं?
File Photo

Handmade Hair Dry: सर्दियों के मौसम में बालों को सुखाना बहुत ही चुनौती भरा हो जाता है, क्योंकि सर्दियों में धूप नहीं निकलती और गीले बालों को सुखाना बहुत मुश्किल हो जाता है. हालांकि, आजकल के समय में हर कोई बालों को सुखाने के लिए अपने घर में हेयर ड्रायर रखता है, लेकिन जिनके पास हेयर ड्रायर नहीं हो, तो उनके के लिए बाल सुखाना आसान काम नहीं है, क्योंकि आजकल भागदौड़ भरी लाइफ में ऑफिस जाना या फिर कहीं जाने की जल्‍दी होती है और बाल धोना भी जरूरी होता है. ऐसे में आप तौलिये के साथ इन तरीकों से बालों को जल्‍दी सुखा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- सदाबहार के फूलों का कमाल, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेंगे बाल, बस इस तरह करें इस्तेमाल

दरअसल, गीले बालों को बिना हेयर ड्रायर के सुखाना एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना कई लोग करते हैं, लेकिन आप गीले बालों को बिना हेयर ड्रायर के भी सुखा सकते हैं, इसके लिए बस तौलिये से ही इन 3 तरह की टिप्स को फॉलो करें.

तौलिये से बालों को दबाकर

गीले बालों जल्दी सुखाने के लिए तौलिये से दबाकर रख सकते हैं. तौलिये को बालों पर रखें और हल्के से दबाएं. इससे बालों का ज्यादातर पानी निकल जाएगा. ऐसा करने से आप गीले बालों को जल्दी से सुखा सकते हैं और इसके लिए हेयर ड्रायर की जरूरत भी नहीं होगी.

तौलिये से रोल करके रखें

गीले बालों को सुखाने के लिए तौलिये से 10-15 मिनट के लिए रोल करके छोड़ दें. इससे बालों का पानी निकल जाएगा और बाल सूख जाएंगे. बालों को तौलिये रोल करने के बाद अपने बाकी के काम भी कर सकते हैं और आपके गीले बाल बिना हेयर ड्रायर के सुख जाते है.

बालों को माइक्रोफाइबर तौलिये से सुखाएं

बालों को जल्दी सुखाने के लिए आप माइक्रोफाइबर तौलिये का इस्तेमाल करें. इसके इस्तेमाल से गीले बाल जल्दी सूख जाएंगे, क्योंकि ये पानी जल्दी सोख लेता है. इस तरीके से आप गीले बालों को जल्दी से सुखा सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PepsiCo प्रस्तुत करता है Voices Of Harvest Awards 2025
Topics mentioned in this article