किसी फंक्शन में जाने से पहले और वापिस आने के बाद कैसे रखें स्किन का ख्याल, जान लीजिए यहां

Skin Care Routine: किसी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले और वहां से लौटकर आने के बाद किस तरह त्वचा का ख्याल रखा जा सकता है, आप भी जान लीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pre And Post Party Skin Care: त्वचा की इस तरह से करें देखरेख. 

Skin Care Tips: स्किन केयर रूटीन अच्छे होने से स्किन भी ठीक रहती है, स्किन टेक्सचर ठीक रहता है और चेहरे पर ग्लो भी नजर आता है. किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले स्किन केयर करने पर मेकअप लगाने में आसानी होती है और मेकअप देखने में भी खूबसूरत  नजर आता है. वहीं, बिना स्किन केयर के मेकअप करने पर मेकअप बेस खुरदुरा दिखता है. इसी तरह, पार्टी से लौटकर आने के बाद मेकअप छुड़ाकर स्किन केयर करना जरूरी है. स्किन केयर ना करने पर मेकअप चेहरे की सतह पर जम जाता है और त्वचा पर दाग-धब्बे (Dark Spots) और दाने तक निकलने लगते हैं. इसीलिए सही मेकअप रूटीन और सही तरह से स्किन केयर करना जरूरी होता है. जानिए पार्टी से पहले और बाद में कैसे रखें त्वचा का ख्याल. 

टमाटर में इन 3 चीजों को मिलाकर लगा लीजिए चेहरे पर, चांदी सी चमक उठेगी त्वचा

पार्टी से पहले और बाद में स्किन केयर | Skin Care Before And After Party

पार्टी में जाने से पहले 

किसी भी फंक्शन में जाने का सोच रही हैं या कोई पार्टी अटेंड करनी है तो सबसे पहले त्वचा को क्लेंज करें. स्किन क्लेंज करने के लिए अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेस वॉश (Face Wash) चुनें. जब चेहरा धुल जाए तो तौलिए से पौंछने के बजाय किसी साफ कपड़े से चेहरा सुखाएं. 

केमिकल वाली डाई के बजाय मेहंदी में मिलाकर लगा लीजिए यह चीज, सफेद बाल काले होकर दिखने लगेंगे घने और खूबसूरत 

Advertisement

दूसरा स्टेप है चेहरे पर मॉइश्चराजर लगाना. आप मॉइश्चराइजर लगाने से पहले सीरम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. मॉइश्चराइजर लगाने के बाद सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. अब आपकी स्किन मेकअप के लिए एकदम तैयार हैं. 

Advertisement
पार्टी से आने के बाद 

पार्टी से लौट आने के बाद सबसे पहले मेकअप को मेकअप रिमूवर से हटा लें. अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो आप नारियल तेल या शिया बटर से मेकअप हटा सकती हैं. इसके बाद चेहरे को क्लेंज करें. फेस वॉश लगाकर हल्के हाथों से चेहरा मलें. अब चेहरे को स्क्रब (Scrub) करें. इससे चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन निकल जाएगी. चेहरे को एक से डेढ़ मिनट से ज्यादा स्क्रब ना करें. 

Advertisement

अगले स्टेप में आपको चेहरा हल्का गीला हो तब ही मॉइश्चराइजर लगाना है. मॉइश्चराइजर लगाकर चेहरे के ऊपर आप अपना सीरम लगा सकती हैं. सीरम लगाने से स्किन का मॉइश्चर बेहतर तरीके से लॉक हो जाता है. बस अब आपकी स्किन फ्रेश महसूस करेगी और स्वस्थ भी रहेगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article