Fatty Liver के मरीज खाली पेट पीना शुरू कर दें ये पानी, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया खुद रिपेयर होने लगेगा जिगर

Homemade liver cleanse drink: आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने एक खास ड्रिंक शेयर की है, जो फैटी लिवर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं ये ड्रिंक न केवल लिवर को डिटॉक्स करती है, बल्कि उसे धीरे-धीरे रिपेयर करने में भी असर दिखाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fatty Liver के मरीजों के लिए फायदेमंद है ये ड्रिंक

How to detox fatty liver quickly: आज के समय में फैटी लिवर एक आम समस्या बन चुकी है, जो हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर रही है. हेल्थ एक्सपर्ट्स इसके पीछे अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल को सबसे बड़ी वजह बताते हैं. अब, लिवर शरीर का एक बहुत ही जरूरी अंग है, जो खून को साफ करने, पाचन में मदद करने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है. ऐसे में अगर लिवर कमजोर हो जाए, तो पूरे शरीर के फंक्शन में दिक्कतें होने लगती हैं, जिससे आपको एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, एक राहत की बात यह है कि जिस तरह गलत खानपान से लिवर पर फैट बढ़ने लगता है, ठीक उसी तरह कुछ खास चीजों का सेवन इस फैट को कम कर लिवर को डिटॉक्स करने में भी असर दिखा सकता है. हाल ही में मशहूर आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास ड्रिंक शेयर की है, जो फैटी लिवर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं ये ड्रिंक न केवल लिवर को डिटॉक्स करती है, बल्कि उसे धीरे-धीरे रिपेयर करने में भी असर दिखाती है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका, साथ ही जानेंगे फैटी लिवर के मरीजों के लिए ये किस तरह फायदेमंद हो सकती है.

नाखून पर सफेद लाइन आने का क्या मतलब है? डॉक्टर ने बताया कैल्शियम की कमी नहीं ये होती है बड़ी वजह

चाहिए होंगी ये चीजें

  • फैटी लिवर पर असरदार इस खास ड्रिंक को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच मिल्क थिसल 
  • आधा चम्मच कालमेघ 
  • एक चुटकी काली मिर्च 
  • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • 1/4 चम्मच हल्दी और
  • 200ml गुनगुने पानी की जरूरत होगी.
कैसे बनाएं ड्रिंक?
  • इसके लिए आपको केवल सभी चीजों को 200ml गुनगुने पानी में डालकर 10-15 मिनट तक छोड़ देना है.
  • तय समय बाद एक बार चम्मच की मदद से पानी को चला लें.
  • पानी को छानें और रोज सुबह खाली पेट पिएं.
कैसे पहुंचाती है फायदा?

न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, यह ड्रिंक शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर करती है, साथ ही शरीर के अग्नि तत्त्व यानी पाचन क्रिया को सक्रिय करती है. इससे लिवर पर फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है और टॉक्सिन्स बाहर आने लगते हैं. 

Advertisement
किन बातों का ध्यान रखें?
  • श्वेता शाह बताती हैं, ये ड्रिंक बहुत प्रभावशाली है. हालांकि, इसे हफ्ते में केवल 5 दिन ही पिएं.
  • वहीं, अगर आप पहले से कोई दवाई ले रहे हैं या आपको गैस, एसिडिटी, लो बीपी या पित्त की समस्या है, तो इस ड्रिंक के सेवन से पहले हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के OBC वाले बयान पर सियासी घमासान, Shivraj Singh Chouhan ने किया वार | Congress
Topics mentioned in this article