Diabetes के मरीज आज से अपना लें ये 6 रामबाण घरेलू नुस्खे, कंट्रोल में आ जाएगा ब्लड शुगर

home remedy : आज हम आपको 6 ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल में कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आपको बता दें कि कद्दू के बीज sugar कंट्रोल करने का काम बखूबी करते हैं.

Blood sugar control tips : डायबिटीज के मरीजों के लिए खाने पीने को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.क्योंकि उनको सिर्फ मीठे को लेकर परहेज नहीं करना होता है बल्कि कई और खाद्य पदार्थ होते हैं जिससे परहेज करना पड़ता है.ऐसे में आज हम आपको 6 ऐसे घरेलू नुस्खे (home remedy for sugar) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल में कर सकते हैं.

ब्लड शुगर के कंट्रोल करने के घरेलू नुस्खे | Home remedies to control blood sugar

  • आपको बता दें कि कद्दू के बीज शुगर कंट्रोल करने का काम बखूबी करते हैं. यहां तक की इससे यौन स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है. इससे टेस्टोरोन का लेवल भी अच्छा रहता है.

  • शोधकर्ताओं की मानें तो डायबिटीज से जूझ रहे लोग हर दिन 2 प्याज लेकर उसका अर्क निकालकर पी सकते हैं. इससे उनका बढ़ा हुआ ब्लड शुगर तुरंत नियंत्रित हो जाएगा. अगर आप प्याज का रस खाली पेट सुबह में पीते हैं तो इससे आपके बाल की हेल्थ अच्छी होगी. इसके पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है.

  • साबुत अनाज का सेवन लंच में करना चाहिए मधुमेह रोगियों को. नियमित रूप से दोपहर के खाने में दाल खानी चाहिए. आप साबुत अनाज की रोटी, चोकर या मल्टीग्रेन वाली रोटी, ब्राउन राइस, जौ का भी सेवन कर सकते हैं.

  • अंडा भी सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए. इसमें प्रोटीन और अमीनो एसिड की मात्रा अधिक होती है जो शुगर लेवल को कंट्रोल करती है.

  • वहीं, हरी पत्तेदार सब्जियां भी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती हैं. इसे भी आप अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं, जैसे- पालक, मेथी, बथुआ, ब्रोकली, लौकी, तोरई, करेला आदि. 

  • दही का भी सेवन अच्छा होता है मधुमेह रोगियों के लिए. यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है. इससे भी ब्लड शुगर लेवल अच्छा बना रहता है.


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Samarth Champions: भारत के Para-Athletes को गौरव सम्मान | Samarth By Hyundai
Topics mentioned in this article