चेहरे पर नहीं नजर आएगा बुढ़ापा, इस एक सूखे मेवे को आज से ही खाना कर दीजिए शुरू

Anti Aging Foods: त्वचा पर कम उम्र में ही झुर्रियां ना नजर आने लगें इसके लिए कुछ फायदेमंद चीजों को खाया जा सकता है. यहां ऐसे ही एक सूखे मेवे का जिक्र किया जा रहा है जो चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dry Fruits For Wrinkle Free Skin: जानिए क्या खाने पर कम होने लगेगी झुर्रियों की दिक्कत. 

Skin Care: त्वचा का सही तरह से ख्याल ना रखने पर झुर्रियों और फाइन लाइंस तेजी से बढ़ने लगती हैं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ झुर्रियां तो होती ही हैं, लेकिन अगर सही स्किन केयर आजमाया जाए तो लंबे समय तक त्वचा की सुंदरता बनी रहती है और त्वचा पर कसावट नजर आती है. पोषक तत्वों से भरपूर चीजें स्किन को टाइटनिंग इफेक्ट्स देती हैं और इससे त्वचा जवां नजर आती है सो अलग. खानपान में बड़े बदलाव ना सही लेकिन छोटे बदलाव करके भी त्वचा से झुर्रियां (Wrinkles) दूर होती हैं. यह सूखा मेवा है अखरोट. यहां जानिए किस तरह अखरोट (Walnut) झुर्रियों को दूर रखता है, त्वचा के लिए फायदेमंद होता है और किस-किस तरह से अखरोट का सेवन किया जा सकता है. 

सरसों के तेल में मिलाकर लगा ली यह पीली चीज, तो दोगुनी तेजी से बढ़ सकते हैं बाल | Hair Growth Home Remedies

त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए अखरोट | Walnuts For Younger Looking Skin 

अखरोट ऐसा सूखा मेवा है जिसमें एक नहीं बल्कि कई पोषक तत्व होते हैं. अखरोट में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, शुगर, गुड फैट्स और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. अखरोट को खाने पर शरीर को खासतौर से विटामिन ई और विटामिन बी5 मिलता है जो स्किन सेल्स तक नेचुरल ऑयल को बेहतर तरह से सोखने में मदद करता है. इससे स्किन के पोर्स टाइट होते हैं और एजिंग साइंस (Aging Signs) कम होने लगते हैं. दिन में एक बार अखरोट खाया जाए तो इससे सन टैन, चेहरे की पफीनेस और खराब टेक्सचर ठीक होने में मदद मिलती है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

विटामिन ई से भरपूर होने के चलते अखरोट स्किन के कोलाजन को बूस्ट करने का काम करता है. इससे स्किन हेल्दी और जवां भी बनती है. त्वचा को अखरोट से और भी कई फायदे मिलते हैं. अखरोट का सेवन दाग-धब्बों को कम करने में भी असर दिखाता है. इसे खाने पर स्किन अंदरूनी रूप से चमकदार बनती है और बेदाग नजर आती है. अखरोट स्किन को हाइड्रेशन देने में मदद करता है. इससे त्वचा को अंदरूनी रूप से ब्राइटनिंग गुण भी मिलते हैं. 

Advertisement
अखरोट को चेहरे पर लगा भी सकते हैं 
  • खानपान में शामिल करने के अलावा अखरोट को त्वचा पर लगाने पर भी इसके कई फायदे मिलते हैं. अखरोट को पीसकर इसे शहद के साथ मिलाकर स्क्रब (Scrub) की तरह त्वचा पर मला जा सकता है. 
  • टैनिंग हटाने के लिए अखरोट को पीसकर शहद या दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  • अखरोट के पाउडर को नारियल के तेल के साथ मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. 
  • अखरोट और बेसन को साथ मिलाकर भी पानी के साथ फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. इससे ऑयल कंट्रोल में मदद मिलती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का BJP पर वार, Milkipur में भाषण के दौरान बोले 'अगर Ayodhya में Yogi जी के मामा...'
Topics mentioned in this article