पुरानी चांदी को साफ करने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके, दूर होगा Silver Jewellery का कालापन 

Silver Jewellery Cleaning Tips: बहुत समय से पड़े-पड़े चांदी पर काली परत जम जाती है. इसे छुड़ाने में कुछ आसान से घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Clean Silver Jewellery: इस तरह चुटकियों में चमक जाएगी चांदी. 

Jewellery Cleaning: जब मौका त्योहारों का हो तो जाहिर सी बात है घर के पुराने गहनों को पहनने के लिए भी निकाल लिया जाता है. लेकिन, चांदी के गहने (Silver Jewellery) आमतौर पर रखे-रखे काले पड़ जाते हैं. इनमें चांदी की पायल, अंगूठी, बिछिया या चेन आदि हो सकती हैं. वहीं, दीवाली (Diwali) के मौके पर पुराने रखे चांदी के सिक्के भी इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में इस काली पड़ी चांदी को साफ करने के लिए आपको सुनार के पास जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कुछ आसान से तरीकों से इन चांदी के गहनों और सिक्कों को घर पर ही साफ कर सकते हैं. यहां आपके लिए बेहत आसान से जूलरी क्लीनिंग टिप्स दिए गए हैं. 

अगर रोज सुबह उठते ही महसूस होती है थकान तो आज से ही करना शुरू कर दें ये 5 काम, नहीं होगा Tired फील


चांदी के गहने साफ करने के टिप्स | Tips To Clean Silver Jewellery 

डिश शॉप 


बर्तन धोने वाले साबुन से चांदी को चमकाने के लिए सबसे पहले एक कप में हल्का गर्म पानी ले लें. इसमें डिश शॉप यानी बर्तन धोने वाले लिक्विड सोप की कुछ बूंदे मिलाकर चांदी डुबाकर रख दें. चांदी को कुछ देर डुबाए रखने के बाद कोई टूथब्रश लेकर हल्के हाथ से चांदी पर जमी काली टार्निश (Tarnish) छुड़ाने की कोशश करें. फिर हल्के गर्म पानी से धोएं और आखिर में इसे पेपर या किसी कपड़े पर रखकर सुखा लें. 

Advertisement

बेकिंग सोडा 


स्टरलिंग सिल्वर यानी सिल्वर के साथ तांबा या किसी और धातू की मिलावट वाले गहने साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर (Baking Soda) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. यह पेस्ट बहुत ज्यादा गाढ़ा ना हो इस बात का ध्यान रखें. चांदी के गहनों पर इस पेस्ट को लगाएं और फिर कुछ देर रखा रहने दें. इसके बाद कपड़े से चांदी को साफ करें. बेकिंग सोडा के साथ-साथ कालापन भी चांदी से हटने लगेगा. 

Advertisement

सिरका 


सफेद सिरका या वाइट विनेगर (White Vinegar) से भी स्टरलिंग चांदी को साफ किया जा सकता है. एक बर्तन में पानी भरकर उसमें विनेगर मिला लें. अब इसमें चांदी को लगभग 3 घंटों तक डुबाकर रखने के बाद धो लें. आपको चांदी में पहले जैसे चमक नजर आने लगेगी. 

Advertisement

केचप 


अगर आप सोशल मीडिया हैक्स देखते हैं तो केचप (Ketchup) का नाम सुनकर आपको हैरानी नहीं हुई होगी. गहने हों या चांदी के सिक्के और बर्तन लाल केचप से कमाल की सफाई हो सकती है. इसके इस्तेमाल के लिए केचप को चांदी पर लगाकर तकरीबन 15 मिनट रखें और फिर किसी मुलायम कपड़े से हल्के हाथ से रगड़ते हुए छुड़ा लें. इससे चांदी का कालापन छूटने लगेगा. 

Advertisement

टूथपेस्ट 


किसी भी टूथपेस्ट (Toothpaste) को चांदी के गहनों पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रख दें. इसके बाद मुलायम ब्रश या माइक्रोफाइबर वाले कपड़े से जूलरी साफ करें और फिर धो लें. टूथपेस्ट जूलरी पर सूखकर चिपका ना रह जाए इस बात का ध्यान रखें. 

फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article