बच्चे के एडमिशन के लिए ढूंढ रहे हैं स्कूल तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, यह जाने बिना ना कराएं दाखिला 

How To Choose Right School: स्कूल ढूंढते समय कुछ फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी है. अच्छा स्कूल ही बच्चे की शिक्षा और बेहतर वृद्धि-विकास को निर्धारित करता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Choosing School For Child: स्कूल चुनते समय ध्यान रखें कुछ जरूरी बातें. 

Parenting Tips: अगर आपका बच्चा स्कूल जाने लायक हो गया है और आप उसका एडमिशन अच्छे स्कूल में करवाना चाहते हैं तो शायद आप भी इसी कशमकश में होंगे कि भला किस तरह बच्चे के लिए अच्छा स्कूल ढूंढा जाए. सिर्फ स्कूल (School) की बिल्डिंग देखकर ही इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि स्कूल अच्छा है या बुरा. इसके अलावा, स्कूल का सिर्फ अच्छा होना ही काफी नहीं है बल्कि सही होना भी जरूरी है. अगर स्कूल सही ना हो तो इससे बच्चे की शिक्षा तो प्रभावित होती ही है, साथ ही बच्चे की वृद्धि-विकास पर भी असर पड़ता है. इसी बारे में बता रहे हैं डॉ. रवि मलिक. आइए जानते हैं बच्चे का एडमिशन (Admission) किस स्कूल में कराना है इसके लिए किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है जिससे बच्चे के लिए सही स्कूल चुना जा सके. सभी पैरेंट्स के बेहद काम आएंगे ये टिप्स. 

डॉक्टर ने बताए 5 स्मार्ट पैरेंटिंग हैक्स, बच्चे की परवरिश होगी बेहतर, सभी बिता पाएंगे अच्छा फैमिली टाइम

कैसे चुनें बच्चे के लिए सही स्कूल । How To Choose Right School For Child 

लोकेशन 

बच्चे के लिए जो स्कूल ढूंढा जा रहा है उसकी लोकेशन करीब होनी चाहिए. बच्चा रोज-रोज मेट्रो या बस से सफर नहीं कर पाएगा और बहुत लंबा सफर बच्चे को स्कूल पहुंचने से पहले ही थका देगा. इसीलिए स्कूल की लोकेशन (School Location) बहुत ज्यादा दूर की नहीं होनी चाहिए. 

सेफ्टी 

बच्चे की सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी है. यह देखें कि स्कूल बच्चे को घर ले जाने के लिए आने वाले व्यक्ति का आइडी वगैरह चेक किया जाता है या नहीं और स्कूल में प्रोपर सीसीटीवी सिस्टम है या नहीं. वहीं, मेडिकल हेल्प बच्चे को स्कूल के अंदर मिल सकती है या नहीं यह भी देखें. जहां बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चत हो ऐसा ही स्कूल चुनें. 

अकेडमिक बोर्ड 

जिस स्कूल में एडमिशन करवाया जा रहा है वो किस बोर्ड से एफिलिएटेड है यह देखना जरूरी है. सीबीएससी बोर्ड है या फिर आईसीएससी यह भी देखें. आप अपनी चॉइस के हिसाब से बोर्ड देखकर स्कूल फाइनल कर सकते हैं. लेकिन, यह जरूर देखें कि जिस स्कूल में एडमिशन करवाना है उसकी अकेडमिक हिस्ट्री कैसी है, अकेडमिक परफॉर्मेंस बीते सालों में कैसी रही है और इस स्कूल के एलुमिनी कौन रहे हैं. 

एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज 

पैरेंट्स यह जरूर देखें कि स्कूल में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज किस तरह की हैं और स्कूल में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्विटिवीज पर कितना फोकस किया जाता है. बच्चे की ओवरऑल डेवलपमेंट में एक्स्ट्रा करिकुल एक्टिविटीज (Extra Curricular Activity) और गेम्स वगैरह की अहम भूमिका होती है. 

Advertisement
वैल्यू सिस्टम 

स्कूल का वैल्यू सिस्टम जानना जरूरी है. स्कूल के फाउंडर कौन हैं और स्कूल का ओवरऑल कंडक्ट और वैल्यू सिस्टम क्या है यह समझें. बच्चे की डेवलपमेंट को स्कूल का वैल्यू सिस्टम ही शेप देता है. इसीलिए एडमिशन से पहले यह देखना जरूरी है कि स्कूल का वैल्यू सिस्टम किस तरह का है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi News: पानी के साथ बह रहे बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी...बादल फटने के बाद कैसे आता है सैलाब?
Topics mentioned in this article