Ghee असली है या नकली कैसे करें पहचान? इन टिप्स की मदद से करें मिलावटी घी की जांच

Ghee ki pehchan kaise karein : आज हम आपको इस आर्टिकल में घी असली है या नकली उसकी जांच कैसे की जाए उसके बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ghee purity check tips : जब भी आप बाजार से घी लाएं तो उसे हाथ पर लगाकर देखें.

Purity of ghee : त्यौहार का सीजन शुरू होते ही बाजार में मिलावटी सामानों की काला बाजारी शुरू हो जाती है. फिर चाहे मिठाईयां हों, मेवा हो या फिर घी. असल में त्यौहारों में इन सब खाद्य पदार्थों की खपत बढ़ जाती है जिसको पूरा करने के लिए व्यपारी मिलावटी सामान का सहारा लेने लगते हैं. जिसके सेवन से सेहत पर बुरा असर पड़ता है.ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घी असली है या नकली उसकी जांच कैसे की जाए उसके बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं.

नकली और असली घी की कैसे करें पहचान | How to know ghee asli or nakli

हथेली पर करें चेक

जब भी आप बाजार से घी लाएं तो उसे हाथ पर लगाकर देखें. अगर वह पिघल जाता है तो मतलब असली है लेकिन ऐसा ना होने पर तुरंत वापस कर दीजिए दुकानदार को. 

आयोडीन का करें इस्तेमाल

दो चम्मच घी में आयोडीन डालकर देखिए अगर उसका रंग पर्पल हो जाता है तो मतलब घी नकली है. उसे बिल्कुल ना खरीदें.

चीनी से लगाएं पता

इसके अलावा आप घी में चीनी मिलाकर अच्छे से चलाकर रखने पर अगर उसका रंग लाल हो जाए तो मतलब उसमें तेल की मिलावट की गई है. 

तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शाहरुख खान के बच्चे आर्यन और सुहाना एयरपोर्ट पर किए गए क्लिक

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां
Topics mentioned in this article