Winter में आपकी स्किन हो गई है Dry तो फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन बनी रहेगी त्वचा में नमी

Skin care tips : ठंड के मौसम में नहाने के तुरंत बाद अगर चेहरे पर कोई क्रीम अप्लाई ना करें तो पैचेज पड़ जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अप्लाई करके स्किन की खूबसूरती बरकरार रख पाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Winter में आपकी स्किन हो गई है Dry तो फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन बनी रहेगी त्वचा में नमी
Face care tips : नहाने के बाद चेहरे को बहुत ज्यादा रगड़कर ना पोछें.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टोनर से भी स्किन को मॉइश्चराइज कर सकते हैं.
माइल्ड फेसवॉश ही लगाएं ताकि चेहरे की चमक और नमी दोनों बनी रहे.
ठंड के मौसम में आप एलोवेरा जैल का इस्तेमाल जरूर करें.

Winter skin care routine : ठंडियों का मौसम स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है. इस मौसम में त्वचा बहुत ज्यादा खिंची और बेजान नजर आती है और उनके लिए तो और परेशानी का सबब होती है जिनकी स्किन का टाइप ही ड्राई है. ऐसे लोगों को तो अपनी चेहरे को मॉइश्चराइज करके रखना पड़ता है 24 घंटे. नहाने के तुरंत बाद अगर चेहरे पर कोई क्रीम अप्लाई ना करें तो पैचेज पड़ जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अप्लाई करके स्किन की (glowing skin care tips) खूबसूरती बरकरार रख पाएंगे. 

कैसे रखें ठंड में स्किन का ध्यान | How to care skin in winter

- बहुत ज्यादा गरम पानी से ना नहाएं. इससे चेहरा और ज्यादा डल पड़ जाता है. इससे चेहरे की नेचुरल नमी गायब हो जाती है. इसलिए जितनी जरूरत हो उतना ही गरम पानी करें.

- नहाने के बाद चेहरे को रगड़कर तौलिए से ना पोछें. इससे भी आपका मॉइश्चराइज चेहरे का कम हो जाता है. हमेशा अपने फेस को हल्के हाथ से डैप-डैप करके पोछें. इससे स्किन रुखी नहीं होगी.

- ठंड के मौसम में माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें. हमेशा फेस पर माइल्ड फेसवॉश ही लगाएं ताकि चेहरे की चमक और नमी दोनों बनी रहे. ठंड के मौसम में आपकी स्किन अगर ऑयली है तो भी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.

- ठंड के मौसम में आप एलोवेरा जैल का इस्तेमाल जरूर करें. यह नेचुरल प्रोडक्ट आपकी स्किन में नमी बनाए रखेगा बल्कि दाग धब्बों से भी छुटकारा दिलाएगा.

- ठंड के मौसम में होंठों के ड्राई होने की भी समस्या बनी रहती है. ऐसे में आपको इन्हें भी मॉइश्चराइज करके रखने की जरूरत है. आप लिप बाम साथ में लेकर चलें ताकि आप उन्हें मॉइश्चराइज करते रहें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!
Topics mentioned in this article