इस हर्ब को लगा लेती हैं बालों में तो हेयर ग्रोथ होगी अच्छी और बाल का झड़ना और टूटना भी होगा कम

Healthy hair tips : हम आपको यहां पर एक ऐसी रेमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके बालों का गिरना और टूटना कम हो सकता है और रूसी की भी समस्या से भी निजात मिल जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस ठंड अब आप इन होम रमेडी (curd hair pack) को अपनाकर अपनी हेयर हेल्थ को ठीक करिए. 

Ritha for hair : गर्मी में तेज धूप और पसीने से बाल डैमेज हो जाते हैं, वहीं, ठंड में बाल बहुत ज्यादा ऑयली हो जाते हैं और रूसी की भी समस्या बढ़ जाती है. इसके अलावा बाल का झड़ना और टूटना भी शुरू हो जाता है. ऐसे में हम आपको यहां पर एक ऐसी रेमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके बालों का गिरना और टूटना कम हो सकता है और रूसी की भी समस्या से भी निजात मिल जाएगा, तो चलिए जानते हैं उस औषधि के बारे में. हम यहां पर रीठा के बारे में बताने वाले हैं. यह हर्ब आपके बालों पर जादू की तरह काम करेगा.जवां उम्र में ही चेहरे पर हो गई हैं झाइयां तो इस तेल से करिए फेस मसाज, हल्की पड़ेगी पिगमेंटेशन

रीठा बालों में लगाने के फायदे

- अगर आप रीठा बालों में लगाती हैं तो फिर आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी होगी और हेयर फॉल पर भी रोक लगेगी. इससे स्कैल्प में होने वाली खुजली भी कम होती है.

- आप 3 स्पून मेहंदी में 1 स्पून रीठा पाउडर मिलाकर बाल में अप्लाई करिए. 30 मिनट लगाकर रखने के बाद आप हेयर वॉश ले लीजिए. इससे आपके बाल के टेक्सचर में सुधार आएगा.  इसके अलावा आप दही में भी रीठा पाउडर मिलाकर बाल की ग्रोथ में सुधार ला सकती हैं. यह एक अच्छा बूस्टर है. 

3- आपको 2 चम्मच दही में 1 चम्मच नींबू का रस और 3 चम्मच रीठा पाउडर मिक्स करके 20 मिनट बालों में लगाकर रखिए. इससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी होगी. इससे सफेद बालों पर रोक लगती है. इस हेयर पैक से जूं की भी समस्या दूर होती है. लंबे समय तक इसको लगाते हैं तो स्कैल्प साफ रहता है. 

4- इसके अलावा आप गुनगुने तेल से स्कैल्प को मसाज दीजिए. इससे बाल की चमक अच्छी होती है. ठंड के मौसम में तो गुनगुना तेल ही लगाना चाहिए. आप केवल दही से भी इस समस्या से निजात पा सकती हैं. तो इस ठंड अब आप इन होम रमेडी को अपनाकर अपनी हेयर हेल्थ को ठीक करिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest
Topics mentioned in this article