शादी में जाने से पहले चेहरे पर चाहिए तुरंत निखार, तो यहां कच्चे दूध में इस चीज को मिलाकर लगा लें एक बार

Glowing Skin: त्वचा को कच्चे दूध से क्लेंजिंग गुण मिलते हैं और साथ ही चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स भी निकल जाती हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इंस्टेंट ग्लो के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raw Milk For Glowing Skin: चेहरे को निखारने के लिए इस तरह लगाया जा सकता है कच्चा दूध. 

Skin Care: दूध से सेहत को कई फायदे मिलते हैं और यह शरीर को दुरुस्त भी रखता है. लेकिन, स्किन के लिए कच्चा दूध कुछ कम कमाल का साबित नहीं होता है. कच्चे दूध (Raw Milk) को चेहरे पर लगाने पर यह डेड स्किन सेल्स को दूर करने में असरदार साबित होता है, स्किन से टैनिंग को हटाता है, हाइड्रेशन देता है, एंटी-एजिंग गुण देता है और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण एक्ने को दूर करने में असरदार होते हैं. ऐसे में अगर आप कहीं शादी वगैरह में जाने वाले हैं तो इंस्टेंग ग्लो के लिए इस तरह लगा लीजिए कच्चा दूध. इससे चेहरा इस तरह निखरने लगेगा जैसे पार्लर से फेशियल करवाया हो. 

इस आयुर्वेदिक चाय को रात के समय पिएंगे रोजाना, तो बाहर निकला पेट खुद ही होने लगेगा अंदर

इंस्टेंट ग्लो के लिए कैसे लगाएं कच्चा दूध | How To Apply Raw Milk For Instant Glow

कच्चे दूध को चेहरे पर सादा भी लगाया जा सकता है. एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसमें रूई डुबोएं. अब इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाकर मलें. आपको डेड स्किन सेल्स छूटती हुई नजर आने लगेंगी. कुछ देर बाद आपको चेहरा धोकर साफ कर लेना है. 

दूध और हल्दी 

इंस्टेंट ग्लो के लिए दूध में हल्दी (Turmeric) मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. 2 चम्मच दूध में एक चौथाई चम्मच हल्दी डालें और मिक्स करें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर मलें और 10 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. चेहरा निखर जाएगा. 

Advertisement
दूध और शहद 

चेहरे पर दूध और शहद का भी अच्छा असर नजर आता है. इससे स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं, ड्राइनेस दूर हो जाती है और चेहरे को चमक के साथ-साथ नमी भी मिल जाती है. 2 चम्मच दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. 

Advertisement
दूध और ओट्स 

दूध और ओट्स को मिलाकर स्क्रब तैयार किया जाता है. यह स्क्रब (Milk Scrub) चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को निखारता है. स्क्रब बनाने के लिए 2 चम्मच पिसे ओट्स में 2 चम्मच ही दूध मिलाएं. अब पेस्ट को उंगलियों में लेकर चेहरे पर मलें और कुछ देर रगड़ने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा चमक जाता है. 

Advertisement
कच्चा दूध और चंदन 

एक कटोरी में चंदन लें और उसमें पेस्ट बनाने जितना दूध मिला लें. इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. इस फेस पैक से चेहरा निखर जाता है और साफ नजर आता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Boogie-Woogie में Audition और फेल, कैसे उठ खड़े हुए Rajkummar Rao | NDTV India
Topics mentioned in this article