चेहरे का निखार खो गया है तो शहद में मिलाकर लगा लें यह सफेद चीज, स्किन पर ग्लो नजर आने लगेगा

Honey For Glowing Skin: स्किन का सही तरह से ध्यान ना रखा जाए तो त्वचा बेजान दिखने लगती है और ग्लो कहीं खो सा जाता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह शहद को लगाने पर स्किन निखरती है और चमकदार नजर आती है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
G

Skin Care: धूप, धूल, पसीना और प्रदूषण वगैरह से चेहरे पर डेड स्किन सेल्स जमने लगती हैं. इस डेड स्किन को ना हटाया जाए तो त्वचा पर मैल दिखने लगता है. कई बार स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है तो कभी ऑयली नजर आने लगती है. इससे स्किन बेजान नजर आती है और समझ नहीं आता कि किस तरह त्वचा को निखारा जाए. आप बार-बार मुंह धोकर भी देख लें तो तब भी जरूरी नहीं कि स्किन पर ग्लो नजर आ ही जाएगा. ऐसे में यहां बताया एक छोटा सा नुस्खा स्किन को ग्लोइंग (Glowing Skin), मुलायम और बेदाग बनाने में मदद कर सकता है. जानिए चेहरे पर किस तरह शहद (Honey) को लगाएं कि त्वचा खिल उठे. 

रूखेपन के कारण चेहरे पर होती है खुजलाहट, तो लगाकर देख लीजिए घर की ये 5 चीजें

त्वचा निखारने के लिए शहद | Honey For Glowing Skin 

शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं. इससे दाग-धब्बे हल्के होने में भी मदद मिलती है. इसके अलावा, शहद रूखी-सूखी त्वचा को मुलायम बनाता है. इससे स्किन का खुरदुरापन दूर होता है और टेक्सचर पहले से बेहतर हो जाता है. एजिंग साइंस को कम करने और झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में भी शहद कारगर होता है. इसे चेहरे पर अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है. 

शहद और दूध 

एक कटोरी में थोड़ा दूध (Milk) लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इसे अच्छे से मिक्स करें और उंगलियों या रूई की मदद से चेहरे पर लगा लें. 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ किया जा सकता है. स्किन निखर जाती है. दूध डेड स्किन सेल्स को निकालता है और शहद त्वचा को मुलायम बनाकर निखारता है. 

Advertisement
शहद और नींबू 

स्किन पर शहद और नींबू को मिक्स करके लगाना भी बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए एक कटोरी में शहद डालकर उसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे स्किन मॉइश्चराइज हो जाती है और चेहरे से दाग-धब्बे कम होते हैं सो अलग. 

Advertisement
सादा शहद 

त्वचा पर सादा शहद भी लगाया जा सकता है. सादा शहद लगाने से पहले स्किन को गीला करना ना भूलें. सूखी त्वचा पर शहद लगाने से स्किन खिंचती है. ऐसे में गीली त्वचा पर शहद आसानी से लग जाता है. इसे चेहरे पर 10 से 12 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 

Advertisement
शहद और एलोवेरा 

एलोवेरा जैल के साथ लगाने पर भी शहद बेहद फायदेमंद होता है. एक चम्मच एलोवेरा जैल में 2 चम्मच शहद और थोड़ा सा दालचीनी का पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाया जा सकता है. इस तैयार फेस मास्क (Face Mask) को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections: Rao Inderjit Singh की बेटी Arti Rao चुनावी मैदान में, मिल पाएगी जीत ?
Topics mentioned in this article