Eyeliner लगाने के भी हैं तरीके अनेक, जानिए किस तरह का आईलाइनर कैसी आई शेप पर लगेगा अच्छा

Eyeliner Looks: आईलाइनर अगर आंखों के हिसाब से लगाया जाए तो उसकी खूबसूरती पर चारचांद लग जाते हैं. यहां जानिए किन आंखों पर कैसा लाइनर लगेगा बेहतर. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Eyeliner according to eye shape: आंखों की शेप के अनुसार इस तरह लगाएं आईलाइनर.

Makeup Tips: बात जब मेकअप की आती है तो अक्सर स्किन टाइप और टेक्सचर को देखा जाता है. इसी तरह लाइनर लगाने से पहले आंखों की शेप को ध्यान में रखना जरूरी होता है. अगर आप अपने आंखों पर लाइनर (Eyeliner) लगाती हैं और वो सुंदर नजर नहीं आता है तो हो सकता है आपका लाइनर लगाने का तरीका सही ना हो. यहां जानिए किस तरह की आंखों पर कैसा लाइनर खूब फबता है और इसे आसानी से किस तरह लगा सकते हैं. 


आंखों की शेप के अनुसार आईलाइनर | Eyeliner According To Eye Shape 

गोल आंखें 


जिन लड़कियों की आंखें गोल (Round Eyes) होती हैं उन्हें ज्यादातर बड़ी आंखों वाली कहा जाता है. इन आंखों पर क्रीज भी साफ देखी जा सकती है. इस तरह की आंखों पर लाइनर लगाने से पहले ध्यान रखा जाता है कि आंखें और ज्यादा गोल ना नजर आएं. इस तरह की आंखों पर लाइनर लगाने के लिए आंखों के अंदरूनी किनारों पर लाइनर को पतला रखें और पीछे की तरफ ले जाते हुए लाइनर मोटा करें. थोड़े ड्रामेटिक लुक के लिए आप इस लाइनर को स्मज भी कर सकते हैं. 

बादामी शेप 


जिन आंखों की शेप बादामी (Almond Shape) होती है या कहें बादाम जैसी नजर आती है उनपर विंग्ड आईलाइनर बेहद सुंदर नजर आता है. इस लाइनर को लगाने के लिए आंखों की नेचुरल शेप को पतले लाइनर से ट्रेस करें और फिर पीछे की तरफ से विंग निकालें. आपकी आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी. 

हूडेड आइस 


आपकी आंखें हूडेड हैं या नहीं देखने के लिए शीशे के सामने खड़े हों और आंखें बंद करके खोलकर देखें कि आंखों की क्रीज नजर आ रही है या नहीं. अगर क्रीज नजर नहीं आ रही तो आपकी आंखें हूडेड (Hooded Eyes) हैं. इन आंखों पर कैट आई या फिर किनारों से मोटा लाइनर लगाएं. इससे आंखों की शेप भी निखरकर नजर आती है. 

छोटी क्लोज सेट आइस 


जिन लोगों की आंखें छोटी होती हैं उन्हें क्लोज सेट आइस कहते हैं. इस तरह की आंखों पर डबल विंग आईलाइनर अच्छा लगता है. इसे लगाने के लिए आंखों की अपर लैश लाइन पर लाइनर लगाते हुए विंग निकालें और फिर लोअर लैश लाइन पर भी इसी तरह लाइनर लगाकर विंग निकालकर जोड़ें. आपकी आंखें थोड़ी बड़ी भी लगेंगी और सुंदर भी. 
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी 

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद
Topics mentioned in this article