स्कैल्प की सफाई से लेकर सिर की खुजली तक दूर करती है कॉफी, जानिए बालों पर कैसे लगाएं Coffee Mask 

Coffee In Hair Care: हेयर केयर में कॉफी को इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं. यहां जानिए बालों की दिक्कतें दूर करने के लिए कैसे लगाएं कॉफी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Coffee Hair Mask: इस तरह बालों पर लगाएं कॉफी. 

Hair Care: सिर से खुजली, ड्राईनेस और डेड स्किन सेल्स दूर करने के साथ-साथ कॉफी लगाने पर बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है. इस चलते की हेयर प्रोडक्ट्स में कॉफी (Coffee) का इस्तेमाल होने लगा है. कॉफी में कई पोषक तत्व और विटामिन पाए जाते हैं जो बालों का झड़ना रोकते हैं, हेयर ग्रोथ (Hair Growth) बूस्ट करते हैं, बालों को घना बनाते हैं और बालों की सफाई करने में भी असरदार हैं. यहां जानिए किन-किन तरीकों से बालों पर कॉफी लगाई जा सकती है. 

केले के छिलकों का किया जा सकता है स्किन केयर में इस्तेमाल, जानिए कैसे लगाएं चेहरे पर Banana Peel

बालों के लिए कॉफी | Coffee For Hair 

कॉफी क्लेंजर 

बालों के लिए कॉफी क्लेंजर (Coffee Cleanser) बनाने के लिए 4 से 5 चम्मच कॉफी पाउडर लें और उसे स्प्रे बोतल में भर लें. इसमें पानी डालें और अच्छे से हिलाकर बालों पर छिड़कें. इसे बालों पर 15 से 20 मिनट रखने के बाद सिर धो लें. इसके अलावा मग्गे में कॉफी वाला पानी भरकर सिर धोया जा सकता है. 

कॉफी और अंडा मास्क 


दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने और डैमेज्ड बालों में जान भरने के लिए इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बनाकर लगाएं. इसे बनाने के लिए एक अंडा लें और उसमें 2 चम्मच कॉफी मिला लें. अच्छी तरह मिलाने के बाद इस हेयर मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. यह बालों को घना और मुलायम बना देगा. 

कॉफी और नीरियल तेल का मास्क 

इस हेयर मास्क को लगाने के बाद रूखे-सूखे बाल मुलायम हो जाते हैं. इसे लगाने के लिए आधा कप नारियल का तेल लेकर उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर (Coffee Powder) मिला लें. दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाने के बाद आंच पर कुछ देर गर्म करें. हल्का गर्म होने के बाद सिर पर मालिश करें और 15 मिनट लगाकर रखें. इसके बाद बालों को धोकर कंडीशनर लगा लें.

कॉफी शुगर स्क्रब 


सिर पर जमी डेड स्किन, बिल्ड अप और रूसी के फ्लेक्स को हटाने के लिए इस कॉफी स्क्रब (Coffee Scrub) का इस्तेमाल किया जाता है. स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने के लिए 2 चम्मच कॉफी में 2 चम्मच शहद और पेस्ट बनाने जितना नारियल का  तेल मिला लें. इसे सिर पर लगाएं, हल्के हाथों से मलें और साथ के साथ ही धो लें. 


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article