Diabetes में किया जा सकता है खजूर का सेवन, जानिए ब्लड शुगर कम करने के लिए कैसे करें इन्हें डाइट में शामिल 

Dates in Diabetes: डायबिटीज में सोच-समझकर ही किसी चीज को डाइट का हिस्सा बनाया जाता है और साथ ही मात्रा का खास ख्याल भी रखना पड़ता है. जानिए डायबिटीज में किस तरह किया जाता है खजूर का सेवन. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dates For Blood Sugar Level: डायबिटीज में खजूर से मिलने वाले फायदे जानिए यहां. 

Dates Health Benefits: सर्दियों में खजूर खूब खाए जाते हैं. यह गर्म भी होते हैं और इनमें आयरन के साथ ही कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. जल्द ही सर्दियां आने वाली हैं और खजूर का सेवन भी लोग करेंगे ही, लेकिन क्या डायबिटीज के मरीज इन्हें खा सकते हैं और अगर हां तो कितनी मात्रा में? असल में कई डायबिटीज के मरीज खजूर (Dates) से किनारा करने लगते हैं जबकि इसे डाइट (Diet) का हिस्सा बनाया जा सकता है. खजूर में हाई फाइबर होता है जो डायबिटीज में अच्छा साबित होता है. जानिए इसे डाइट में कितनी मात्रा में शामिल किया जा सकता है और इससे शरीर को क्या-क्या फायदे मिलते हैं. 

आप भी अगर दोमुंहे बालों से परेशान हो चुकी हैं तो लगा लें ये हेयर मास्क बनाकर, Split Ends हो जाएंगे दूर

डाइबिटीज में खजूर | Dates in Diabetes 


खजूर में पाए जाने वाले तत्व आसानी से पचने वाले होते हैं. इनमें डाइटरी फाइबर, आयरन, पौटेशियम, विटामिन बी, विटामिन बी6, विटामिन ए और के, कॉपर, मैग्नीशियम, मैग्नीज और नियासिन की अच्छी मात्रा पायी जाती है. यह सभी अच्छे पाचन के लिए आवश्यक हैं. 

Advertisement

खजूर में पाए जाने वाला फाइबर (Fiber) रक्त में शुगर सोखने की गति को धीमा करता है जिससे अचानक से ब्लड शुगर बढ़ने की दिक्कत नहीं होती है. एक से दो और सूखे मेवों (Dry Fruits) के साथ खाने पर बार-बार भूख लगने की दिक्कत नहीं होती. इसके अलावा एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर खजूर को खाने पर इंफ्लेमेशन कम होती है और मोटापे का खतरा भी कम रहता है. 

Advertisement

डाइबिटीज की डाइट में शामिल करने के लिए दिन में 1 से 2 खजूर खाए जा सकते हैं. हालांकि, कितने खजूर आपकी कंडीशन और डायबिटीज के लेवल के अनुसार पर्याप्त रहेंगे इसकी सलाह अपने डॉक्टर से ली जा सकती है. खजूर ग्लाइसेमिक इंडेक्स में कम होते हैं जिससे इन्हें खाने पर ब्लड शुगर (Blood Sugar) अचानक से बढ़ने की स्थिति नहीं आती. इन्हें आप अन्य मेवों के साथ, स्नैक्स की तरह, किनोआ के साथ या फिर ओट्स में डालकर खा सकते हैं. 

Advertisement

ये भी मिलते हैं फायदे 

  • खजूर खाने पर पाचन दुरुस्त रहता है. 
  • इनमें पाए जाने वाला मैग्नीशियम हड्डियों की सेहत के लिए अच्छा है. 
  • खजूर के फायदे दिमाग पर भी देखे गए हैं. 
  • हाई बीपी को कम करने वाली डाइट में भी खजूर को शामिल किया जा सकता है. 
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने में मदद मिलती है. 
  • सही मात्रा में खाया जाएं तो खजूर वजन घटाने और वजन बढ़ाने की डाइट में भी शामिल किए जाते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

जाह्नवी कपूर व्‍हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में आईं नजर 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां
Topics mentioned in this article