यूरिक एसिड कम करने में कारगर साबित होता है यह मसाला, जानिए इसका नाम और इस्तेमाल करने का तरीका 

Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड बढ़ जाने पर कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में खानपान का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. 

Advertisement
Read Time: 16 mins
Spices To Reduce Uric Acid: इस तरह कम होने लगेगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड. 

High Uric Acid: यूरिक एसिड एक प्रकार का केमिकल होता है जो प्यूरिन के सेवन से शरीर में बढ़ने लगता है. आमतौर पर किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर करके शरीर से निकाल देती है. लेकिन, यूरिक एसिड जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए तो यूरिक एसिड आसानी से फिल्टर नहीं हो पाता है और शरीर में फैलने लगता है. यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स हाथ-पैरों में जमने लगते हैं और गाउट (Gout) की दिक्कत भी हो जाती है. ऐसे में खानपान पर खास ध्यान देना पड़ता है. यूरिक एसिड को कम करने के लिए रसोई का यह एक मसाला बेहद काम आता है. यह मसाला है अजवाइन. जानिए किस तरह अजवाइन के सेवन से यूरिक एसिड का लेवल घटने में मदद मिल सकती है. 

मुल्तानी मिट्टी सही तरह से ना लगाने पर निखार नहीं आएगा चेहरे पर, इन 5 तरीकों से Multani Mitti का मिलता है फायदा 

हाई यूरिक एसिड कम करने के लिए अजवाइन | Ajwain To Reduce High Uric Acid 

बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कम करने के लिए अजवाइन का सेवन किया जा सकता है. अजवाइन में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें थियामिन, सोडियम, फॉस्फोरस, पौटेशियम और कैल्शियम के साथ-साथ कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. अजवाइन के सेवन के लिए इसका पानी बनाकर पिया जा सकता है. इसके लिए एक गिलास पानी में आधा चम्मच अजवाइन के दाने (Carom Seeds) डालकर उबाल लें. इस पानी को हल्का गर्म ही पिएं. यूरिक एसिड को कम करने में तो इस अजवाइन के पानी का असर दिखता ही है, साथ ही यह जोड़ों का दर्द (Joint Pain) ठीक करने में भी असरदार है. 

Advertisement

पतले बालों को भी घना और लंबा बना देते हैं ये पत्ते, जानिए नाम और इस्तेमाल

ये फूड्स भी आएंगे काम 
  • यूरिक एसिड कम करने में अदरक के सेवन का भी अच्छा असर दिखता है. अदरक की चाय या अदरक का पानी बनाकर पीने पर भी यूरिक एसिड कम हो सकता है. 
  • पपीते को भी हाई यूरिक एसिड घटाने में काम आता है. पपीता एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और इसमें विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और बीटा-कैरोटिन भी पाए जाते हैं जो यूरिक एसिड घटाने में अच्छा असर दिखाते हैं. 
  • नींबू का रस भी यूरिक एसिड पर रामबाण नुस्खे की तरह असर दिखाता है. नींबू पानी (Lemon Water) बनाकर पीने पर भी यूरिक एसिड कम होने लगता है. 
  • कॉफी भी यूरिक एसिड कम कर सकता है. इससे गाउट का खतरा भी कम होता है. 
  • हाई यूरिक एसिड पर मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) भी अच्छा असर दिखाते हैं. इन्हें पानी में उबालकर इस पानी को बनाकर पिया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Ground Report : हाथरस के सत्संगस में भगदड़, लोग खोज रहे हैं अपनों को
Topics mentioned in this article