आलता पैरों पर ट‍िकेगा लंबा, बस मिला लें ये एक चीज, कपड़ों पर भी नहीं लगेगा कलर

Alta Design: अगर आप चाहती हैं कि आलता दो दिनों तक वैसे ही चमकता रहे जैसे अभी लगाया हो, तो इसके लिए यहां हम आपको एक खास ट्रिक बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आलता में जरूर मिलाएं ये एक चीज

Alta Design: पैरों में आलता लगाना ज्यादातर सुहागिन महिलाओं को पसंद होता है. आलता यानी महावर न केवल आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है, बल्कि हिंदू धर्म में महावर लगाने को बेहद शुभ भी माना जाता है. ऐसे में खासकर शादीशुदा महिलाएं त्योहारों, शादी-ब्याह और खास मौकों पर पैरों पर आलता लगाती हैं. हालांकि, इसके साथ एक परेशानी की बात यह होती है कि आलता बहुत जल्दी सूख जाता है और 1 दिन में ही हल्का होकर उतरने लगता है. साथ ही इसका रंग कपड़ों, खासकर सोते समय बेडशीट पर लग जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और आप चाहती हैं कि आलता दो दिनों तक वैसे ही चमकता रहे जैसे अभी लगाया हो, तो इसके लिए यहां हम आपको एक खास ट्रिक बता रहे हैं. 

4 गुना तेजी से घटने लगेगी पेट की जिद्दी चर्बी, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया Belly Fat कम करने के लिए सुबह उठकर बस कर लें ये काम

क्या है ये ट्रिक?

आलता को दो या इससे ज्यादा दिनों तक टिकाए रखने और रंग को उतरने से बचाने के लिए आप इसमें एक खास चीज मिल सकते हैं. इसके लिए पहले एक कटोरी में थोड़ा सा आलता निकाल लें. अब, इसमें 3-4 बूंद नारियल के तेल की डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. फिर इस मिक्सचर को पैरों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक पैरों को अच्छी तरह सूखने दें. बस इतना करने से आप देखेंगे कि आलता आसानी से फैलेगा, चमकदार लगेगा और सबसे बड़ी बात, ये पैरों पर ज्यादा देर तक टिका रहेगा.

इस बात का रखें ध्यान

आलता लगाने से पहले अपने पैरों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें. साथ ही पैरों पर किसी तरह की कोई क्रीम या मॉइस्चराइजर न लगाएं. ऐसा करने से आलता का रंग ठीक से नहीं चढ़ता है. 

कैसे काम करता है नारियल का तेल?

दरअसल, नारियल का तेल एक नेचुरल सीलर की तरह काम करता है. ये आलता को स्किन में अच्छे से सेट कर देता है और पानी या धूल-मिट्टी से जल्दी खराब नहीं होने देता. साथ ही, नारियल तेल स्किन को मॉइश्चर भी देता है, जिससे पैर ड्राई होकर फटते नहीं हैं, त्वचा मुलायम और सुंदर बनी रहती है.

इस तरह एक छोटी सी ट्रिक फॉलो कर आप आलता को दो दिनों तक वैसे ही चमकता हुआ रख सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: बारिश में मुंबई का बुरा हाल, देखें 'सैलाब' की 10 प्रलयकारी तस्वीरें | Ground Report
Topics mentioned in this article