न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया Period Pain को तुरंत कम कर सकती है ये ड्रिंक, क्रैंप्स होने पर जरूर करें ट्राय

Period Pain: अगर आपको भी पीरियड्स के दौरान बहुत अधिक दर्द होता है, तो इसे कम करने के लिए आप एक खास ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं. आइए जानते हैं इस ड्रिंक को बनाने का तरीका और इसके फायदे-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Period Pain होने पर पिएं ये ड्रिंक

Period Pain Remedy: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसमें पेट दर्द की समस्या सबसे आम है. वहीं, कुछ महिलाओं को ये दर्द इतना अधिक होता है कि वे दवाई लेने पर मजबूर हो जाती हैं. अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं, तो बता दें कि आप दवाओं से अलग कुछ नेचुरल तरीके अपनाकर भी पीरियड्स पेन से राहत पा सकती हैं. यहां हम आपको एक ऐसे ही तरीके के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कब्ज से छुटकारा पाने का असरदार नुस्खा, ये 3 काम करने से रोज साफ होने लगेगा पेट

क्या है ये खास तरीका?

मामले को लेकर फेमस न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में न्यूट्रिशनिस्ट ने एक खास ड्रिंक के बारे में बताया है जो पीरियड्स क्रैंप्स को तुरंत कम करने में असर दिखा सकती है.आइए जानते हैं इस ड्रिंक को बनाने का तरीका, साथ ही जानेंगे ये किस तरह से फायदा पहुंचाती है.

Advertisement
चाहिए होंगी ये चीजें-
  • 1 टेबलस्पून पिसा हुआ अखरोट
  • 1/2 चम्मच अदरक पाउडर
  • 1 टेबलस्पून गुड़ (स्वादानुसार) और
  • 2 कप पानी
कैसे बनाएं ड्रिंक?
  • सबसे पहले एक सॉसपैन में 2 कप पानी डालकर उबाल लें.
  • अब, इसमें पिसा हुआ अखरोट और अदरक पाउडर डालें.
  • इस मिश्रण को 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर उबलने दें ताकि इसमें मौजूद पोषक तत्व पानी में अच्छी तरह घुल जाएं.
  • इसके बाद गैस बंद कर दें और उसमें गुड़ मिलाकर अच्छी तरह घुलने तक चलाएं.
  • मिश्रण को छानकर गर्मागर्म पिएं.

कैसे फायदा पहुंचाती है ये ड्रिंक?

अखरोट

न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड और मैग्नीशियम का बेहतरीन स्रोत होते हैं. ये मांसपेशियों को रिलैक्स करने और इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे क्रैंप्स से राहत मिलती है.

Advertisement

अदरक

अदरक प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. ये न केवल दर्द को कम करता है, बल्कि मिचली और थकान जैसे लक्षणों पर भी असर दिखाता है.

Advertisement

गुड़

इन सब से अलग न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं कि गुड़ पाचन को बेहतर बनाता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. इसके अलावा गुड़ एनर्जी का भी अच्छा स्रोत है. गुड़ से पीरियड्स के दौरान होने वाली कमजोरी और थकान में राहत मिल सकती है.

Advertisement

इस तरह इस ड्रिंक का सेवन पीरियड्स पेन को कम करने में असर दिखा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack में पाकिस्तानी आर्मी का हाथ, PAK पत्रकार Aftab Iqbal का कबूलनामा|India Pakistan News