पुराने गंदे लेदर बैग को इस तरह करें साफ, बस 2 चीजों से लगने लगेगा नया जैसा चकाचक

How to clean a leather bag at home: यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप पुराने लेदर बैग को भी नए जैसा चमका सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैसे चमकाएं गंदा लेदर बैग?

How to clean a leather bag at home: पुराने लेदर बैग समय के साथ गंदे और बेजान लगने लगते हैं. उन पर धूल, दाग-धब्बे और फटे-फटे से निशान नजर आते हैं. ऐसे में अक्सर लोग सोचते हैं कि अब इस बैग को फेंक देना चाहिए. अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई बैग है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप पुराने लेदर बैग को भी नए जैसा चमका सकते हैं. ये खास तरीका सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीप्ति कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

खर्राटे रोकने के लिए सबसे अच्छी सोने की पोजीशन कौन सी है? Doctor Hansa Yogendra ने बताए खर्राटे रोकने के 5 आसान तरीके

कैसे चमकाएं गंदा लेदर बैग?

स्टेप 1- सबसे पहले पैच टेस्ट करें

इस उपाय को पूरे बैग पर इस्तेमाल करने से पहले एक छोटे हिस्से पर टेस्ट करें. अगर कोई दाग या रंग उड़ने जैसी समस्या नहीं आती है, तभी आगे बढ़ें. इससे आपको पहले ही पता चल जाएगा कि बैग को कोई नुकसान नहीं होगा.

Advertisement
स्टेप 2- साबुन वाले पानी से सफाई 

थोड़े गुनगुने पानी में हल्का माइल्ड लिक्विड सोप (जैसे डिश वॉश) मिलाएं. किसी साफ कॉटन कपड़े को इसमें डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ लें. अब इस कपड़े से बैग को धीरे-धीरे पोंछें. पूरे बैग को अच्छे से साफ करें ताकि धूल और दाग हट जाएं. इसके बाद बैग को 10 मिनट तक सूखने दें.

Advertisement
स्टेप 3- नारियल तेल से कंडीशनिंग 

अब एक साफ और मुलायम कपड़े में कुछ बूंदें नारियल तेल की डालें. इसे पूरे बैग पर हल्के हाथों से मलें. यह तेल बैग की ड्रायनेस को दूर करेगा और उसे चमकदार बना देगा. नारियल तेल बैग को मॉइस्चर देता है और लेदर को नरम बनाए रखता है. इसे 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें.

Advertisement
स्टेप 4- एक्स्ट्रा तेल को पोंछें

10 मिनट बाद एक साफ सूखा कपड़ा लें और बैग को अच्छे से पोंछ लें ताकि एक्स्ट्रा तेल हट जाए. इस प्रोसेस से बैग पर एक हल्की सी नेचुरल चमक आ जाएगी.

Advertisement

इस तरह आप अपने पुराने और गंदे लेदर बैग को महंगे प्रोडक्ट्स के बिना ही घर पर साफ और नया जैसा बना सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Sadhvi Ritambhara Exclusive: लड़कियां नंगी हो पैसे कमा रहीं... विवादित बयान पर साध्वी ने मांगी माफी
Topics mentioned in this article