Hair Care Tips: बालों की सही तरह से देखरेख करने पर भी कई बार बालों का झड़ना रुकने का नाम नहीं लेता है. अगर बाल लगातार झड़ते रहते हैं तो इससे सिर पर कब बालों की जगह पर सिर्फ स्कैल्प नजर आने लगती है पता ही नहीं चलता है. ऐसे में अगर आप भी इस हेयर फॉल (Hair Fall) की दिक्कत से परेशान हैं और बाल बढ़ाना चाहते हैं तो हेयर ऑयल लगाते ही होंगे. लेकिन, सादा सा कोई हेयर ऑयल (Hair Oil) हेयर फॉल की दिक्कत को दूर कर दे यह जरूरी नहीं है. ऐसे में यहां जानिए घर पर बने किस तेल से हेयर फॉल की दिक्कत दूर होगी. इस तेल को बनाने का तरीका सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने शेयर किया है. आप भी इस तेल के इस्तेमाल से बालों से जुड़ी दिक्कतों को दूर कर सकते हैं.
इस तेल से रुकेगा बालों का झड़ना | Homemade Hair Oil To Control Hair Fall
रुजुता दिवेकर के बताए इस तेल को बनाने के लिए आपको 250 ग्राम नारियल तेल, 12 से 15 करी पत्ते (Curry Leaves), 2 चम्मच मेथी के दाने, 4 गुड़हल के फूल और एक चम्मच अलिव सीड्स की जरूरत होगी. तेल बनाने के लिए सबसे पहले तेल को आंच पर चढ़ाकर गर्म करने के लिए रख दें. इसके बाद तेल जब गर्म हो जाए तो उसमें करी पत्ते डाल दें. अब तेल को आंच से हटा दें और इसमें मेथी के दाने और अलिव सीड्स डाल दें. अब गुड़हल के फूल डालने के बाद तेल को ठंडा करने के लिए रख दें. कुछ देर बाद तेल गर्म को रातभर ठंडा करने के बाद छानकर किसी शीशी में निकालकर रख लें. इस्तेमाल के लिए हेयर ग्रोथ तैयार है.
आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटीसेप्टिक गुण और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर इस तेल को सिर पर लगाने से हेयर ग्रोथ बेहतर होती है. इसे हफ्ते में 2 बार सिर पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है.
- बालों का झड़ना रोकने के लिए और बाल बढ़ाने के लिए प्याज का रस सिर पर लगाया जा सकता है. प्याज के रस में सल्फर होता है जो हेयर ग्रोथ में मदद करता है.
- एलोवेरा भी हेयर लॉस (Hair Loss) को रिवर्स कर सकता है. इसमें मौजूद एंजाइम्स स्कैल्प को नरिश करते हैं और बाल बढ़ाने में सहायक होते हैं.
- कैस्टर ऑयल भी बालों पर फायदेमंद होता है. कैस्टर ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों के लिए अच्छे हैं. लेकिन, इस तेल को बालों पर सादा नहीं लगाना चाहिए बल्कि इसमें नारियल तेल को मिक्स करके बालों पर लगाने से फायदा मिलता है.