पानी गरम करने के लिए हीटिंग रॉड को ऐसे करें यूज, नहीं तो हो जाएगी बड़ी मुसीबत

क्या आपको पता है हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है नहीं तो कई बार सेफ्टी का इश्यू हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक खाली स्प्रे बॉटल में एरोसोल भरें और इसे रॉड पर नमक जमी हुई जगह पर अच्छी तरह से स्प्रे कर दें.

Hot water rod safety : कड़कड़ाती सर्दी में सुबह नहाने के लिए पानी गरम करने के लिए हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते हैं.  लेकिन क्या आपको पता है हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है नहीं तो कई बार सेफ्टी का इश्यू हो जाता है. ऐसे में चलिए बताते हैं वॉटर हीटिंग रॉड का यूज करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए. सीढ़ियां चढ़ते समय घुटनों में होती है परेशानी तो करिए ये 4 आसान एक्सरसाइज, पेन हो जाएगा कम

हीटिंग रॉड से पानी गरम करते समय क्या बरतें सावधानी

- आपको इलेक्ट्रानिक सामान खरीदते समय कंपनी का ध्यान रखना चाहिए. लोकल सामान में सेफ्टी का इश्यू आ जाता है.इसलिए आपको यह सावधानी बरतनी जरूरी है. 

- वहीं, आप हीटिंग रॉड लगाते समय पहले प्लक ऑन न करें. इससे करेंट आपको मार सकता है. इसलिए सेफ्टी का जरूर ख्याल रखें. आप रॉड को पहले पानी से भरे बाल्टी में डालिए फिर प्लक को स्विच में लगाकर ऑन करिए.

- इसके अलावा अगर आपका हीटिंग रॉड बहुत पुराना है, तो फिर उसमें करंट आने का खतरा ज्यादा होता है. वहीं, काफी समय से पानी गरम करने से उसपर सफेद परत जम जाती है, जिसे साफ कर लेना चाहिए. वहीं, यह बिजली भी बहुत खीचना शुरू कर देता है. 

ऐसे करें गंदे वॉटर हीटिंग रॉड को साफ

- सबसे पहले किसी बेकार पड़े बर्तन में बाथरुम क्लीनर को डालें. अपनी जरूरत के हिसाब से आप इसे किसी ढक्कन में भी ले सकते हैं. 
- अब एक पुराने ब्रश की मदद से इस क्लीनर को अच्छी तरह मिलाकर कुछ देर के लिए रखकर छोड़ दें.

- फिर इसे स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लें. 

- कुछ देर बाद इसपर लगा नमक खुद से छुट जाएगी. फिर इसे पानी से धो लें. आपका वाटर हीटर रॉड नए जैसा चमक जाएगा.

- एक खाली स्प्रे बॉटल में एरोसोल भरें और इसे रॉड पर नमक जमी हुई जगह पर अच्छी तरह से स्प्रे कर दें.

- थोड़ी देर के लिए छोड़ने के बाद इसे किसी कपड़े या स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ करें. 

- पानी से धोने के बाद आपका रॉड दोबारा नए जैसा चमकने लगेगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में छोटे दल और निर्दलीय 'King Maker' बन सकते हैं ?