रूखे-सूखे होंठों को मुलायम बना देगा चुकुंदर का यह लिप बाम, घर पर ऐसे करें तैयार

Dry Lips Home Remedies: अगर आप भी ड्राई लिप्स की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह होंठों को मुलायम बनाने के लिए चुकुंदर का लिप बाम बनाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Beetroot Lip Balm: इस घर पर बने लिप बाम से दूर होगा होंठों का रूखापन. 

Lip Care: होंठों की त्वचा बेहद पतली होती है और इसीलिए सर्दियों की शुष्क और ठंडी हवा से प्रभावित भी होने लगती है. ऐसे में होंठों पर लिप बाम वगैरह लगाए जाते हैं जिससे यह रूखापन दूर हो सके. लेकिन, बाजार से महंगे और केमिकल वाले लिप बाम (Lip Balm) खरीदने के बजाय आप घर पर ही चुकुंदर से लिप बाम तैयार करके लगा सकते हैं. इस लिप बाम को बनाना बेहद आसान है. इससे ना सिर्फ होंठों की ड्राइनेस दूर होती है बल्कि होंठों को गुलाबी रंग भी मिल जाता है. यहां जानिए किस तरह घर पर चुकुंदर का लिप बाम (Beetroot Lip Balm) बनाकर लगाएं. 

चेहरे पर जमी जिद्दी झाइयों पर लगा लीजिए दूध में मिलाकर यह एक चीज, धब्बे हल्के होने लगेंगे

रूखे होंठों के लिए चुकुंदर का लिप बाम | Beetroot Lip Balm For Dry Lips 

इस लिप बाम को बनाने के लिए आपको एक चुकुंदर, 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल, 1 चम्मच शिया बटर और एक विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत होगी. लिप बाम बनाने के लिए चुकुंदर को ब्लैंडर में डालकर पीसें. अब इसे किसी बर्तन में डालकर पकाएं और गर्म करके उसमें नारियल का तेल, शिया बटर और विटामिन ई को डालकर मिक्स कर लें. जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो आंच बंद कर लें. इसे ठंडा करके शीशी में भरकर रखें. बस तैयार है आपका लिप बाम. 

इस लिप बाम को अपने आम लिप बाम की तरह ही होंठों पर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे होंठों को नमी मिलती है और होंठ गुलाबी (Pink Lips) नजर आने लगते हैं सो अलग. 

Advertisement
ये लिप बाम भी बना सकते हैं 

चुकुंदर से और भी कई तरह से लिप बाम तैयार किया जा सकता है. चुकुंदर को घिसकर इसके रस को अलग कर लें. अब इस रस में एक चम्मच घी मिलाएं और किसी कंटेनर में भरकर रख लें. इस कंटेनर को फ्रिज में जमाने रखें. बस तैयार है घी और चुकुंदर का लिप बाम. इस लिप बाम से होंठों का रूखापन दूर हो जाता है. 

Advertisement

गुलाब के एसेंस, बीजवैक्स, नारियल तेल और चुकुंदर को मिलाकर भी लिप बाम तैयार किया जा सकता है. इस लिप बाम से होंठों के कटने-फटने की दिक्कत भी दूर हो जाती है. इससे होंठों को एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं और साथ ही फायदेमंद फैटी एसिड्स भी. 

Advertisement

शहद और चुकुंदर के रस (Beetroot) के मिलाकर भी लिप बाम तैयार किया जा सकता है. इस लिप बाम में आप पैट्रोलियम जैली डाल सकते हैं. इससे होंठ मुलायम तो होते ही हैं, साथ ही उन्हें लाली भी मिल जाती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jaipur Coaching Centre News: इमारत अस्‍थाई तौर पर सील, जानें Students ने क्या कुछ कहा
Topics mentioned in this article