शहद और अलसी के बीजों को मिलाकर बना लीजिए केराटिन हेयर मास्क, बाल सिल्क से ज्यादा मुलायम हो जाएंगे 

Homemade Keratin Hair Mask: बालों को घर पर बने केराटिन हेयर मास्क से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. यह हेयर मास्क लटों को मुलायम बनाने के साथ ही चमकदार भी बना देता है. जानिए किस तरह घर पर ही तैयार करते हैं केराटिन मास्क. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Hair Mask For Soft Hair: इस हेयर मास्क से मुलायम और सिल्की हो जाएंगे बाल. 

Hair Care: केराटिन एक तरह का प्रोटीन होता है जो बालों, नाखूनों और त्वचा को डैमेज से बचाता है. बालों के लिए केराटिन के फायदों की बात करें तो यह बालों को रिपेयर करता है, बालों के टेक्सचर को सुधारकर बालों को मुलायम बनाता है और इससे बाल दिखने में पहले से कही ज्यादा चमकदार नजर आते हैं. इसीलिए बहुत सी महिलाएं सैलून जाकर अलग-अलग केराटिन ट्रीटमेंट्स भी लेती हैं. लेकिन, सैलून से केराटिन ट्रीटमेंट (Keratin Treatment) करवाने पर जेब पर तो इसकी मार पड़ती ही है, साथ ही बालों पर जरूरत से ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल होता है जिससे बालों को नुकसान भी होने लगता है. ऐसे में घर पर ही केराटिन वाला हेयर मास्क (Keratin Hair Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क से बालों को मुलायम बनने में तो मदद मिलती ही है, साथ ही डैमेज हुए बेजान बालों में चमक आ जाती है और बाल पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगते हैं. 

असमय ही सफेद होने लगे हैं बाल तो इन 6 चीजों को थाली का बना लीजिए हिस्सा, काले होने लगेंगे इक्के-दुक्के वाइट हेयर 

घर पर बना केराटिन हेयर मास्क | Homemade Keratin Hair Mask 

केराटिन हेयर मास्क बनाने के लिए आपको 2 चम्मच अलसी के बीज, एक कप नारियल पानी, एक चम्मच शहद, 2 चम्मच एलोवेरा जैल और एक बड़ा चम्मच नारियल के तेल की जरूरत होगी. सबसे पहले अलसी का जैल तैयार करें. इसके लिए अलसी के बीजों (Flaxseeds) को नारियल पानी में डालकर आंच पर कुछ देर पकाएं. जब पानी लसरदार दिखने लगे तो आंच बंद कर दें. इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा करके कपड़े में बांधकर छान लें. बस तैयार है अलसी का जैल. 

Advertisement

अब अलसी के जैल में बाकी सभी चीजों को मिलाकर मास्क तैयार करें. इस हेयर मास्क को गीले बालों पर अच्छे से लगाएं. 45 मिनट से एक घंटे के बीच हेयर मास्क लगाकर रखने के बाद बालों को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें. इस हेयर मास्क से बाल सोफ्ट (Soft Hair) और शाइनी नजर आने लगेंगे. 

Advertisement
चावल से भी बन सकता है हेयर मास्क 

पके हुए चावल से भी केराटिन हेयर मास्क बनाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए तकरीबन 4 चम्मच पके हुए चावल लें और उन्हें कटोरी में डालकर अच्छे से मसल लें. इन मसले हुए चावल में एक चम्मच नारियल का दूध मिलाएं. अब इसमें एक अंडे का सफेद हिस्सा और एक चम्मच ऑलिव ऑयल (Olive Oil) डालकर मिक्स करें. इस तैयार हेयर मास्क को बालों पर एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. सिर धोने के लिए माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को सिर पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement
केले का हेयर मास्क दिखाता है असर 

केराटिन हेयर मास्क बनाने के लिए केले और एलोवेरा जैल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एक केले (Banana) को लेकर उसे ब्लेंडर में डालें और उसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें. इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें और मास्क को अच्छे से मिक्स कर लें. यह मास्क बालों पर एक घंटा लगाकर रखा जा सकता है. इसके बाद बालों को धोकर साफ कर लें. बाल चमक जाते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan
Topics mentioned in this article