घर पर बनाएं त्वचा के लिए टोनर, निखर जाएगा चेहरा चावल, एलोवेरा और खीरे से बने Face Toners से  

Homemade Face Toners: आखिर बाजार से टोनर्स क्यों खरीदे जाएं जब आप घर पर ही फेस टोनर्स बना सकते हैं. इन टोनर्स को तैयार करना बेहद आसान है और इनका असर भी कमाल का दिखता है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Face Toners For Glowing Skin: चेहरा निखारने में असरदार हैं घर पर बने ये टोनर्स. 

Skin Care: स्किन केयर रूटीन में अक्सर ही फेस टोनर्स को शामिल किया जाता है. फेस टोनर्स की कंसिस्टेंसी पानी जैसी ही होती है और इन्हें फेस वॉश के बाद इस्तेमाल चेहरे पर लगाते हैं. फेस टोनर्स (Face Toners) से फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर बची हुई गंदगी और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. टोनर्स स्किन को अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स और मेकअप के लिए तैयार करते हैं और ये स्किन की सेहत का ख्याल रखते हैं. अगर आपके पोर्स गंदगी से भर गए हैं तो टोनर्स इन क्लोग्ड पोर्स को भी साफ कर देते हैं. स्किन का पीएच बेहतर बनाने में टोनर्स का असर देखा जाता है. यहां जानिए घर की ही कुछ आसान सी चीजों से किस तरह टोनर (Toner) तैयार करके लगाए जा सकते हैं. 

Hair Fall Test: ऐसे लगाएं पता कि बालों का झड़ना नॉर्मल है या नहीं, स्कैल्प और बाथरूम फ्लोर से करें पहचान 

घर पर बने फेस टोनर्स | Homemade Face Toners 

चावल के पानी का टोनर 

इस टोनर को बनाने के लिए आपको आधा कप चावल (Rice) की जरूरत होगी. चावल को साफ पानी में भिगोकर रखें. आधे घंटे बाद पानी का रंग सफेद हो जाएगा. बस तैयार है आपका राइस वॉटर टोनर. इस टोनर को शीशी में भरकर रखा जा सकता है. 

Advertisement

बेसन से बने ये फेस पैक्स त्वचा निखारते हैं, टैनिंग करते हैं दूर और बेजान चेहरे को देते हैं चमक 

Advertisement
एलोवेरा जैल टोनर 

एक कटोरी में एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) लें और इसमें गुलाबजल मिला लें. कंसिस्टेंसी एकदम पतली रखें. इस फेस टोनर को आप स्प्रे बोतल में रख सकते हैं या फिर रूई में लेकर चेहरे पर मल सकते हैं. ध्यान रहे टोनर का अच्छा असर गीली त्वचा पर ही अच्छा नजर आता है. 

Advertisement
खीरे का टोनर 

त्वचा की देखरेख में खीरे को अक्सर ही इस्तेमाल किया जाता है. खीरे से त्वचा निखरती भी है और बेदाग भी नजर आती है. खीरे का टोनर बनाने के लिए बराबर मात्रा में खीरे का रस (Cucumber Juice) और विच हेजल मिला लें. आप सिर्फ खीरे के रस से भी यह टोनर बना सकते हैं. खीरे के रस में पानी या फिर एलोवेरा जैल भी मिलाया जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.'

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप
Topics mentioned in this article