Hair Oil: सभी चाहते हैं उनके बाल लंबे, घने और खूबसूरत नजर आएं लेकिन कई कारणों से बालों के टूटने, रूखे-सूखे होने और जरूरत से ज्यादा पतले होने की परेशानी हो जाती है. ऐसे में करी पत्ते (Curry Leaves) का इस्तेमाल कर सकते हैं. करी पत्ते विटामिन सी, विटामिन बी, एंटीऑक्सीडेंट्स और कैल्शियम समेत आयरन और फॉस्फोरस के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. इन पत्तों के इस्तेमाल से हेयर ग्रोथ बेहतर होती है, बालों को चमक मिलती है, हेयर फॉल कंट्रोल होता है, बालों के समय से पहले सफेद होने की दिक्कत से निजात मिलता है और हेयर डैमेज कम होता है सो अलग. ऐसे में करी पत्तों से बनाया तेल (Curry Leaves) बालों के लिए अत्यधिक फायदेमंद होता है. यहां जानिए घर पर करी पत्तों से किस तरह तेल बनाकर बालों पर लगाएं जिससे बालों के झड़ने की दिक्कत कम हो और बाल लंबे होने लगें.
बेसन फेस पैक में कभी नहीं मिलानी चाहिए ये 4 चीजें, त्वचा को फायदे से ज्यादा हो जाता है नुकसान
लंबे बालों के लिए करी पत्तों का तेल | Curry Leaves Oil For Long Hair
इस तेल को बनाने के लिए आपको करी पत्ते और आंवला के साथ-साथ नारियल के तेल की जरूरत होगी. तेल बनाने के लिए सबसे पहले आंवला को छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद एक बर्तन में नारियल का तेल लें और गर्म कर लें. इसमें मुट्ठीभर करी पत्ते और आंवला के टुकड़े डालकर मिला लें. तेल जब अच्छे से पक जाए तो इसे आंच से उतारकर रख लें. इस तेल को बालों पर हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने पर बाल लंबे और घने होने लगते हैं. इस तेल को सिर पर एक घंटे लगाकर रखें और फिर सिर धो लें. इसे रातभर भी बालों पर लगाकर रखा जा सकता है.
सुंदरता का खजाना होती हैं ये 7 सब्जियां, खानपान का बना लिया हिस्सा तो अंदर से निखरने लगेगा चेहरा
इस तरह भी लगाए जा सकते हैं करी पत्तेबालों पर करी पत्ते लगाने के कई तरीके हैं. 15 से 20 करी पत्तों को पीसकर आधा कप दही में मिला लें. इस तैयार हेयर मास्क (Hair Mask) को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बालों को डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है और बाल मुलायम भी हो जाते हैं.
करी पत्ते और मेथी के दानों का हेयर मास्क बनाकर भी लगाया जा सकता है. आधा कप ताजे करी पत्ते लें और आधा कप में दाने लें. इसके साथ ही आधा कप ताजा आंवले के टुकड़े ले लें. मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रखने के बाद सुबह पीस लें. इसमें करी पत्ते और आंवले के टुकड़ों को पीसकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं. यह हेयर मास्क बालों पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धो लें. बालों को लंबा बनने में मदद मिलती है और जड़ों से बाल बढ़ने लगते हैं. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है.