चेहरे के अनचाहे बाल बिगाड़ देते हैं खूबसूरती, तो यहां जानिए किन घरेलू नुस्खों से दूर होंगे अनवॉन्टेड फेशियल हेयर 

Unwanted Facial Hair: घर की ऐसी कई चीजें हैं जिनका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो चेहरे पर नजर आने वाले अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है. आपको रेजर या वैक्स का नहीं करना पड़ेगा इस्तेमाल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Remove Unwanted Facial Hair: त्वचा से अनचाहे बालों को हटाने में काम आएंगे ये नुस्खे. 

Skin Care: सभी की त्वचा पर छोटे-छोटे रोएं जैसे बाल होते हैं. किसी के चेहरे पर ये बाल ना के बराबर लगते हैं तो किसी का चेहरा देखने पर नजर सीधा इन अनचाहे बालों (Unwanted Hair) पर जाती है. ऐसे में कोशिश की जाती है कि इन अनचाहे बालों को हटा दिया जाए. रेजर से त्वचा के कटने की संभावना रहती है तो वहीं वैक्सिंग से चेहरा दर्द हो जाता है. वहीं, आमतौर पर वैक्स को चेहरे से दूर रखने की ही सलाह दी जाती है. ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर नजर आने वाले अनचाहे बालों से परेशान हैं और चाहती हैं कि आपके अपर लिप्स और ठुड्डी पर मोटे-मोटे बाल नजर ना आएं तो यहां जानिए घर की किन चीजों के इस्तेमाल से अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाता है. ये होम रेमेडीज आजमाने आसान भी हैं और असरदार भी. 

पुरुषों को क्यों आता है ज्यादा पसीना? Dr. Rashmi Shetty ने कहा चेहरे पर ग्लो रखने के लिए जरूर करें ये काम

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Unwanted Facial Hair 

दूध और हल्दी 

महिलाएं अपने चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए हल्दी और दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच दूध लेकर मिला लें. इस मिश्रण को अपने अपर लिप्स पर लगाएं और 20 मिनट लगाकर रखें. अब यह मिश्रण बिल्कुल सूख जाए तो इसे गीली उंगलियों से रगड़ते हुए छुड़ाएं. इस पेस्ट को आपको हेयर ग्रोथ की विपरीत दिशा में छुड़ाना है. अब जब पेस्ट छूट जाएगा तो आपको नजर आएगा कि अनचाहे बाल भी इस पेस्ट के साथ छूटकर निकलने लगे हैं. 

Advertisement
आटा और हल्दी 

फेशियल हेयर हटाने के लिए आटा (Atta), हल्दी, घी और दूध को साथ मिलाएं और गूंथ लें. जब यह आटा अच्छी तरह गुंथ जाए तो इसे चेहरे पर हल्के-हल्के रगड़ना शुरू करें. आपको दिखेगा कि चेहरे के बाल इस आटे में चिपकने लगे हैं. इससे चेहरे से अनचाहे बाल तो हटते ही हैं साथ ही चेहरा चमकदार भी नजर आता है.

Advertisement
केला और ओटमील 

चेहरे पर जमे अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए केला और ओटमील का पेस्ट चेहरे पर लगाया जा सकता है. यह पेस्ट त्वचा से डेड स्किन सेल्स भी हटाता है. इसके लिए ओटमील को पीसें और उसमें केले को मसलकर मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से छुड़ा लें. त्वचा निखर जाती है और छोटे रोएं हटने लगते हैं. 

Advertisement
पपीता और हल्दी 

पपीता चेहरे पर जमे अनचाहे बालों को हटाने का एक और कमाल का तरीका है. इसके लिए पपीते (Papaya) का पेस्ट बनाएं और उसमें थोड़ा हल्दी पाउडर डाल लें. इस पेस्ट को चेहरे पर मलें और कुछ देर लगाकर रखने के बाद एक बार फिर मलते हुए ही हटा लें. हफ्ते में 2 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करने पर त्वचा पर चमक नजर आती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद UP में अवैध मदरसों पर Yogi सरकार का Bulldozer Action | Do Dooni Chaar