फ्रिजी और उलझे हुए हैं बाल तो इस तरह फ्रिजीनेस को हटा सकती हैं आप, सोफ्ट हो जाएंगे हेयर 

Frizzy Hair: घर की ही ऐसी कई चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से उलझे और रूखे-सूखे बाल मुलायम हो जाते हैं. यहां बताए तरीकों से बालों पर चमक भी आ जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Frizzy Hair Home Remedies: बालों के रूखेपन को कम करती हैं कुछ चीजें. 

Hair Care: बाल कई कारणों से उलझे और रूखे-सूखे हो जाते हैं. खासकर सर्दियों में गर्म पानी से बाल धोने पर बालों का रूखापन बढ़ जाता है. रूखे बाल देखने में तो बुरे लगते ही हैं साथ ही इससे बालों की कई दिक्कतें भी बढ़ती हैं. रूखे-सूखे बालों (Dry Hair) का मतलब होता है कि बालों को सही मात्रा में पोषण और नमी नहीं मिल रही है. अगर बालों पर नमी या पोषण की कमी होगी तो बालों को बढ़ने और हेल्दी बने रहने में भी मुश्किल आएगी. ऐसे में ड्राई और फ्रिजी बालों (Frizzy Hair) को मुलायम और हेल्दी बनाने के लिए यहां बताए कुछ नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. 

बेजान त्वचा को निखार देते हैं ये 2 तेल, रात के समय लगाकर सोएंगी तो चमक जाएगा चेहरा 

फ्रिजी बालों के घरेलू उपाय | Frizzy Hair Home Remedies 

केले और दही

बालों की फ्रिजीनेस को दूर करने के लिए बालों पर केले और दही के इस हेयर मास्क (Hair Mask) को लगाया जा सकता है. हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में दही लें और इसमें केले, ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. बालों को शाइनी बनने में मदद मिलती है और बालों की ड्राइनेस दूर होती है सो अलग. 

रात में सोने से पहले पीना शुरू कर दिया गर्म पानी, तो शरीर की ये 5 दिक्कतें हो जाएंगी हमेशा के लिए दूर 

Advertisement
नारियल तेल और विटामिन ई 

एक कटोरी में नारियल का तेल और विटामिन ई कैप्सूल को मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर अच्छे से लगाएं और 40 मिनट बाद बालों को धोकर साफ करें. हफ्ते में एक से दो बार इस तरह बालों पर तेल लगाने पर बालों की डीप कंडीशनिंग हो जाती है. 

Advertisement
सेब का सिरका 

सेब का सिरका यानी एपल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) बालों की अच्छी सफाई करने में तो काम आता ही है, साथ ही इससे बालों की फ्रिजीनेस कम होती है सो अलग. एक तिहाई कप एपल साइडर विनेगर लें और उसे एक लीटर पानी में मिलाएं. इस पानी से सिर धोने पर बालों की फ्रिजीनेस दूर हो जाती है. एपल साइडर विनेगर में मौजूद हाइड्रोक्सी एसिड फ्रिजीनेस दूर करने में असरदार होता है. 

Advertisement
दही और शहद 

एक कटोरी में 3 चम्मच दही लें और उसमें एक चम्मच शहद (Honey) मिला लें. इस तैयार हेयर मास्क को बालों पर 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर साफ कर लें. दही और शहद के इस हेयर मास्क से बालों की अच्छी सफाई भी हो जाती है और टेक्सचर बेहतर होता है सो अलग. 

Advertisement
अंडा और ऑलिव ऑयल 

फ्रिजी बालों को इस हेयर मास्क से भी मुलायम बनाया जा सकता है. एक अंडा (Egg) लेकर उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें. इस मास्क को बालों पर लगाएं और 30 से 40 मिनट लगाए रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. अंडे का हाई प्रोटीन कंटेंट फ्रिजीनेस को दूर कर देता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के हमलों से तबाह हुआ Odessa Port, Ground Zero पर NDTV
Topics mentioned in this article