कॉकरोच अपने साथ गंदगी और ढेर सारी बीमारियों का खतरा लेकर आते हैं. ये टॉयलेट, किचन सिंक और बाथरूम की नाली में अपना ठिकाना जमा लेते हैं. इन नालियों में पनप रही गंदगी को खुद में समेटे कॉकरोच (Cockroaches) रसोई के बर्तनों और खाने की चीजों पर घूमने लगते हैं जिससे गंदगी इनमें चिपक जाती है और कई बार नजर नहीं आती. हालांकि, जाने-अनजाने यह गंदगी पेट में जाती है तो व्यक्ति जरूरत से ज्यादा बीमार पड़ जाता है. वहीं, घर में कॉकरोच यहां-वहां दिखते हैं तो व्यक्ति इनसे डर जाता है सो अलग. ऐसे में अगर आप भी कॉकरोचों के हु़ड़दंग से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह इन कॉकरोच से छुटकारा पाया जा सकता है. घर की ही कुछ चीजें आपके काम आएंगी.
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Cockroach
बेकिंग सोडा आएगा काम - कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है. बेकिंग सोडा (Baking Soda) को जस का तस ही कॉकरोच के ठिकानों पर छिड़क दें. इससे कॉकरोच तड़पकर अपने ठिकानों से निकल जाएंगे और मरने लगेंगे. बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर सकते हैं और फिर इस पानी को कॉकरोच पर छिड़का जा सकता है.
तेज पत्ता - घर में यहां-वहां घूमने वाले कॉकरोच के लिए तेजपत्ता को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं. तेजपत्ता के इस्तेमाल से कॉकरोच मरेंगे नहीं लेकिन घर से भाग जरूर जाएंगे. इस्तेमाल करने के लिए तेजपत्ता (Bay Leaves) को पानी में डालकर उबाल लें. इस पानी को कॉकरोच पर या उसके ठिकानों पर छिड़कने पर असर दिखेगा.
नीम - नीम का तेल, नीम के पत्ते (Neem Leaves) या फिर नीम का पाउडर कॉकरोच पर इस्तेमाल किया जा सकता है. नीम के तेल को पानी में डालकर इस पानी को स्प्रे बोतल में भरें. इसे कॉकरोच के ठिकानों पर डालें. नीम के पत्तों को पीसकर इसके पाउडर को भी कॉकरोच भगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
प्याज और लहसुन - काली मिर्च के पाउडर को प्याज और लहसुन के पेस्ट के साथ मिलाएं और इसमे पानी डाल लें. पानी के साथ तैयार यह लिक्विड कॉकरोच पर छिड़कने से कॉकरोच दूर भाग जाते हैं. इस मिश्रण से आने वाली सुगंध कॉकरोच को दुर्गंध लगती है जिससे कॉकरोच भागने लगते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.