बार-बार पेशाब की समस्या से पा सकते हैं छुटकारा, इस आयुर्वेदिक उपाय को अपनाएं

Home remedy : आज हम आपको यहां पर यूरिन से जुड़ी परेशानी में कैसे इसको इस्तेमाल में लाया जा सकता है इसके बारे में बताएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आंवले का जूस आप पी सकते हैं इस बीमारी में. इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होगी.

Amla in urine infection  : आंवला एक ऐसी जड़ी बूटी है (jadi booti) जो कई रोगों के इलाज में काम आती है.इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्किन और हेयर केयर में किया जाता है. लेकिन आज हम आपको यहां पर यूरिन से जुड़ी परेशानी में कैसे इसको इस्तेमाल में लाया जा सकता है, इसके बारे में बताएंगे. तो बिना देर किए चलिए जानते हैं आंवले का सेवन कैसे करना चाहिए बार-बार पेशाब की परेशानी से निजात पाने के लिए. इन 5 फलों को डाइट में कर लिया शामिल तो चेहरे पर नहीं नजर आएगी फाइन लाइन

बार-बार पेशाब की परेशानी से कैसे पाएं निजात

- आंवले का जूस आप पी सकते हैं इस बीमारी में. इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होगी, साथ ही संक्रमण से बचाव भी होगा. यह शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं. आपको बस एक गिलास पानी में 2 चम्मच आंवले का पाउडर मिलाकर पी लीजिए.

- तुलसी भी इस बीमारी में लाभकारी होती है. इसमें मौजूद यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को रोकने में मदद करता है. बस आप इसकी तुलसी की पत्तियों को पीसकर रस निकालकर पी लीजिए.  

- यूरिन में जलन की समस्या से निजात पाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए. नींबू पानी और पुदीना के अर्क को इस्तेमाल करें, इससे संक्रमण को बढ़ने से रोकने में सहायता मिलती है.

इस पेड़ की छाल का काढ़ा पीने से वजाइनल व्हाइट डिस्चार्ज से मिल सकता है छुटकारा

- फलों के जूस और हरी सब्जियां आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने का काम करेंगे और वॉटर लेवल को बनाएं रखेंगे.

- यूरिन से जुड़ी कोई परेशानी हो तो नियमित रूप से नारियल पानी का सेवन करना चाहिए. नारियल पानी कई सारे विटमिन्स और मिनरल्स का नेचुरल सोर्स हैं. इसके साथ ही ये बॉडी को हाइड्रेट रखने का काम भी अच्छे से करता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report
Topics mentioned in this article