बच्चे के पेट में पड़ गए हैं कीड़े तो खिलाना शुरू कर दें ये चीजें, सफेद धागे जैसे Worms निकल जाएंगे बाहर 

Stomach Worms Home Remedies: खानपान में गंदगी या गड़बड़ी पेट के कीड़ों का कारण बनती है. इस दिक्कत को दूर करने में कुछ फूड काम आते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Deworming Home Remedies: बच्चों के पेट में होने वाले कीड़े दूर करने के लिए खिलाएं ये चीजें. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गंदा खाने-पीने से पेट में कीड़े हो सकते हैं.
  • ये कीड़े सफेद धागेनुमा नजर आते हैं.
  • कुछ घरेलू उपाय इन कीड़ों से छुटकारा दिलाते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Stomach Worms in Children: खानपान में साफ-सफाई ना होने या गलत-सलत खाते रहने पर बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं. इन कीड़ों को इंटेस्टिनल वोर्म (Intestinal Worm) भी कहते हैं. ज्यादातर सड़क किनारे मिलने वाले स्ट्रीट फूड से बच्चों का मन लपलपाने लगता है और माता-पिता भी उनकी इस जिद को बेझिझक पूरा कर देते हैं. लेकिन, इन चीजों में पहले से मौजूद सूक्ष्म कीड़े (Worms) पेट तक पहुंच जाते हैं और पनपने लगते हैं. इस स्थिति में डाक्टरी सलाह और दवाई जरूरी है, साथ ही कुछ खास बातों और खानपान का ध्यान भी रखा जाना चाहिए. खानपान में बदलाव कर पेट के इन कीड़ों (Stomach Worms) को खत्म करने में मदद मिलती है. 

40 के बाद हड्डियों में अक्सर महसूस होता है दर्द तो महिलाएं शुरू कर दें ये 5 फूड खाना, शरीर को मिलेगा भरपूर कैल्शियम
 


बच्चों के पेट के कीड़े खत्म करने के घरेलू उपाय |  Deworming Home Remedies For Children 

कच्चा पपीता 


पपीते पेट के लिए अच्छे माने जाते हैं और आंतों में घूमने वाले बुरे कीड़ों का भी नाश करते हैं. एक चम्मच कच्चे पपीते का रस 4 से 5 चम्मच गर्म पानी में मिलाएं. इसमें एक बूंद शहद की डालें और सुबह-सुबह खाली पेट बच्चे को खाने के लिए दें. इसके अलावा पपीते (Papaya) के बीजों को पीसकर एल गिलास गर्म पानी या दूध के साथ भी पिया जा सकता है. 

Advertisement

नारियल 

पेट के कीड़े दूर कने के लिए एक और अच्छा घरेलू उपाय है नारियल. यह शरीर से टॉक्सिन भी निकलता है और पेट में घूमने वाली कीड़ों को भी. नारियल पानी और नारियल का तेल दोनों ही फायदेमंद साबित होते हैं. नाश्ते में एक चम्मच घिसा नारियल खाना या फिर 3 से 4 चम्मच नारियल का तेल पीना भी अच्छा रहता है. 

Advertisement

अनानास 

बच्चों को अनानास (Pineapple) बेहद स्वादिष्ट लगता है इसलिए पेट के कीड़े होने पर उन्हें यह फल खिलाया जा सकता है. अनानास में डाइजेस्टिव एंजाइम भी होते हैं. इसका फायदा पाने के लिए बच्चों को रोज सुबह एक गिलास अनानास का जूस खाली पेट दिया जा सकता है. 

Advertisement

अनार 

चाहे पेट के कीड़ों (Stomach Worms) से छुटकारा पाना हो या पेट से जुड़ी किसी और दिक्कत को दूर करना, अनार एक अच्छा फल साबित होता है. अनार की छाल  को पानी में उबालकर रातभर रखा रहने दें और अगली सुबह छानकर बच्चे को खाली पेट पीने के लिए दें. अनार का जूस भी पिया जा सकता है. 

Advertisement

Neetu Chandra ने कहा बिजनेसमैन ने 25 लाख रुपये महीने में सैलरी वाइफ बनने का दिया ऑफर, क्या आप जानते हैं क्या होती है Salaried Wife

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case पर 'लीपापोती', Pappu Yadav ने खोले Bihar की Politics के कई राज | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article