Hindi Diwas Wishes: सभी को भेजिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, अपनी हिंदी भाषा पर होने लगेगा गर्व

Hindi Diwas Messages: हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन के शुभकामना संदेश आप भी अपने यार-दोस्तों और परिचितों को भेज सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hindi Diwas 2024 Wishes: सभी को इस तरह दीजिए हिंदी दिवस की बधाई. 

Hindi Diwas 2024: भारत के ऐसे कई राज्य हैं जहां हिंदी लोगों की पहली भाषा है. बच्चा जन्म के बाद से ही पहले हिंदी में बोलना सीखता है और फिर दूसरी भाषाएं लिखता-पढ़ता है. अक्सर देखा जाता है कि स्कूलों या विद्यालयों समेत ऑफिस वगैरह में भी हिंदी के बजाय इंग्लिश को ज्यादा तवज्जोह दी जाती है. हिंदी (Hind) बोलने वाले लोगों को इंग्लिश बोलने वालों के आगे कमतर समझा जाता है. ऐसे में हिंदी दिवस मनाने का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी दिवस मनाने का मकसद हिंदी भाषा के साहित्य को बढ़ावा देना, हिंदी के स्तर को बेहतर करना और हिंदी बोलने वालों में गर्व का भाव लाना भी हैं. यहां हिदी दिवस के ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, अध्यापकों और अन्य नाते-रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं. 

Hindi Diwas 2024: भारत के अलावा और किन देशों में बोली जाती है हिंदी, घूमने का बना सकते हैं प्लान 

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं | Hindi Diwas Wishes 

विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी भाषा हमारी है. 

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! 

हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! 

हम सब का अभिमान है हिन्‍दी
भारत देश की शान है हिन्‍दी.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! 

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं. 

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! 

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्‍या प्रेम देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्‍यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है.

Advertisement

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! 

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी.

Advertisement

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! 

भारत के गांव की शान है हिंदी
हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,
मेरे हिन्द की जान हिंदी
हर दिन नया वाहन हिंदी.

Advertisement

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! 

वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! 

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह पर ले जाना है.

Advertisement

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! 

कबीर का गायन है हिंदी
सरल शब्दों में कहा जाए
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जैसे रंगों के मिलने से खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हिंदी.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Bhilwara में Ambulance का दरवाजा नहीं खुला तो एक महिला की मौत हो गई | MetroNation@10
Topics mentioned in this article