Diabetes में ब्लड शुगर पर नहीं रखा गया कंट्रोल, तो शरीर के कुछ अंग हो सकते हैं बुरी तरह प्रभावित

Diabetes Affects On Body: डायबिटीज के मरीज को शरीर पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं. साथ ही इन अंगों पर अत्यधिक बुरा प्रभाव पड़ सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
High Blood Sugar: शरीर के इन अंगो को डायबिटीज से होता है नुकसान. 

Blood Sugar: डायबिटीज एक ऐसी क्रोनिक बीमारी है जिसमें शरीर का इंसुलिन प्रभावित होता है. इंसुलिन वह हार्मोन है जो ग्लूकोज (शुगर) को एनर्जी में बदलने में सहायक है. लेकिन, डायबिटीज (Diabetes) होने पर शरीर की इंसुलिन प्रोड्यूस करने की क्षमता प्रभावित होती है या इंसुलिन (Insulin) पर जो असर पड़ता है उससे शुगर का लेवल शरीर में लगातार बढ़ता जाता है जिसे समय रहते जांचकर बढ़ने से रोकने की आवश्यक्ता होती है. डायबिटीज के मरीज के शरीर पर भी इसके कई लक्षण (Symptoms) नजर आने लगते हैं और शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह प्रभावित भी हो सकते हैं. यहां जानिए कौनसे हैं वो अंग जिनपर डायबिटीज के कारण नुकसान उठाना पड़ता है. 

Mobile Addiction: हर वक्त फोन से ही चिपका रहता है बच्चा, तो इस तरह छुड़वाएं उसकी यह बुरी आदत


डायबिटीज से प्रभावित होने वाले अंग | Body Parts Affected By Diabetes 

आंखो पर असर 


डायबिटीज से शरीर की रक्त वाहिकाओं पर असर पड़ सकता है जिसका असर आंखों पर भी पड़ता है. इससे रेटीना प्रभावित होती है. आंखों के आसपास की रक्त वाहिकाएं (Blood Vessels) सूज सकती हैं, कमजोर हो सकती हैं और इनके बाधित होने का खतरा भी बना रहता है. कई लोगों को देखने में दिक्कत भी आने लगती है. इसे डायबेटिक रेटिनोपेथी कहते हैं. 

दिल की सेहत 


हाई ब्लड शुगर रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करता है. रक्त वाहिकाओं का सीधा संबंध दिल से है जिस कारण दिल पर इसका असर पड़ना लाजिमी है. 

Advertisement

किडनी को नुकसान 

डायबिटीज होने पर किडनी (Kidney) की रक्त वाहिकाएं प्रभावित होती हैं तो शरीर से टॉक्सिन और खराब पदार्थ निकालने में किडनी असमर्थ होने लगती है. इससे शरीर से टॉक्सिन ठीक तरह से फिल्टर नहीं हो पाते. 

Advertisement

त्वचा के घाव 


डायबिटीज से त्वचा पर घाव उभरने लगते हैं. शरीर को इन घावों को भरने में परेशानी होती है. इस चलते डायबिटीज के मरीजों को इंफेक्शंस होने का खतरा भी बढ़ जाता है. 

Advertisement

पैरों की दिक्कतें 


डायबिटीज होमे पर पैरों पर घाव बनने लगते हैं. पैरों का सुन्न पड़ जाना, झनझनाहट होना, दर्द होना या चोट का ना भरना डायबिटीज में हो सकता है. इसे डायबेटिक फूट (Diabetic Foot) कहते हैं. कई बार यदि लंबे समय तक डॉक्टर की सलाह ना ली जाए तो पैरों को जरूरत से ज्यादा नुकसान हो सकता है और चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है. 

Advertisement

Black Tea से शरीर को मिलते हैं कई फायदे, इन 5 स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से मिलता है छुटकारा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

करवा चौथ 2022: पीले रंग की साड़ी में रवीना टंडन ने एक साथ मनाया करवा चौथ

Featured Video Of The Day
Sambhal जा रहे Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi के काफिले को Ghazipur Border पर रोका
Topics mentioned in this article