गुड़हल के फूल से बनता है यह खास तेल, कम करता है हेयर फॉल और बढ़ाने लगता है बाल, हफ्तेभर में दिखता है असर 

Hibiscus Flower For Hair Growth: गुड़हल के फूल से घर पर ही तेल बनाया जा सकता है. इस तेल को सिर की जड़ों से सिरों तक लगाने पर बालों पर कमाल का असर नजर आता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hibiscus Hair Oil For Long Hair: बालों को बढ़ाने में बेहद कारगर साबित होता है गुड़हल. 

Hair Growth: ऐसी कई प्राकृतिक चीजें हैं जो बालों पर बेहद अच्छा असर दिखाती हैं और उन्हीं में से एक है गुड़हल का फूल. बालों को गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. गुड़हल के फूल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, अमीनो एसिड्स होते हैं और साथ ही फ्लेवेनॉइड्स पाए जाते हैं जो सूरज की हानिकारक किरणों से बालों को बचाते हैं. ऐसे में इन फूलों का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बालों का टूटना (Hair Fall) कम होता है सो अलग. यहां जानिए किस तरह घर पर गुड़हल का तेल बनाकर तैयार किया जा सकता है. 

लोंग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में कभी नहीं करनी चाहिए ये 4 गलतियां, रिश्ते पर पड़ता है असर, खत्म हो सकता है आपसी प्यार

बाल बढ़ाने के लिए गुड़हल का तेल | Hibiscus Oil For Hair Growth 

बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए गुड़हल के इस तेल (Hibiscus Oil) को तैयार करें. सबसे पहले गुड़हल के कुछ फूल और पत्ते लेकर अच्छी तरह धो लें. कड़ाही को आंच पर रखें और उसमें नारियल का तेल डालें. अब इसमें गुड़हल के पत्ते और फूल डालकर पकाना शुरू करें. जब तेल का रंग बदलने लगे तो आंच को बंद कर दें. इस तेल को जस का तस ही 6 से 7 घंटे रखा रहने दें और उसके बाद छानकर किसी शीशी में भर लें. तैयार है आपका गुड़हल का तेल. इस तेल के नियमित इस्तेमाल से बालों के झड़ने की दिक्कत दूर होती है और बालों को लंबा बनने में मदद मिलती है. इसे सिर पर एक से डेढ़ घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धो लें या फिर रातभर लगाए रखने के बाद अगले दिन धोकर हटाएं. 

Advertisement

हल्दी के इस्तेमाल से भी काले हो सकते हैं सफेद बाल, बस एक बार जान लीजिए इसे लगाने का तरीका यहां 

Advertisement
ये तरीके भी आते हैं काम 
  • गुड़हल को बालों पर हेयर मास्क (Hibiscus Hair Mask) की तरह भी लगा सकते हैं. इसके लिए गुड़हल के फूलों को पीसकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को बालों पर आधा एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  • एक कटोरी में नारियल का तेल (Coconut Oil) या फिर ऑलिव ऑयल लें और उसमें गुड़हल का पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण को सिर पर आधा घंटा लगाकर रखा जा सकता है. इसके बाद सिर धोकर साफ कर लें. 
  • गुड़हल के फूलों को पानी में डालकर उबालें और इस पानी को ठंडा कर लें. इस पानी को छानकर किसी स्प्रे बोतल में भर लें. सिर पर स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक इस पानी को छिड़कें. हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है. 
  • गुड़हल के फूलों के साथ ही मेथी के दाने और करी पत्ते डालकर भी तेल बनाया जा सकता है. नारियल तेल में इन चीजों को साथ मिलाकर पकाने और फिर सिर पर लगाने से इस तेल का असर और ज्यादा बढ़ जाता है. 
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article