Hair Care: आयुर्वेद में बालों से जुड़े कई तरह के सुझाव मिलते हैं जो बालों को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में फायदा पहुंचाते हैं. बालों के लिए ऐसा ही एक आयुर्वेदिक नुस्खा है यह लाल रंग का फूल. जिस लाल रंग के फूल की यहां बात की जा रही है उसे कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. इससे बाल मजबूत भी होते हैं और बालों को घना बनाने में भी इस फूल का असर दिखता है. यह फूल है गुड़हल का फूल. जानिए गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) के बालों पर लगाने के फायदे और किस तरह इसे बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. तो देर किस बात की चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं इस रामबाण रेमेडी के बारे में
झड़ते बालों से हैं परेशान और चाहते हैं कि होने लगे हेयर ग्रोथ, तो ये 4 तरह के तेल लगा सकते हैं आप
बालों के लिए गुड़हल का फूल | Hibiscus Flower For Hair
गुड़हल का फूल विटामिन सी से भरपूर होता है. इसमें आवश्यक अमीनो एसिड्स भी पाए जाते हैं और यह बालों पर नेचुरल कंडीशनर की तरह भी असर दिखाता है. बालों पर गुड़हल के फूल के सभी फायदे यहां दिए गए हैं.
- गुड़हल के फूल के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ने में मदद मिलती है. इस फूल में पाए जाने वाला विटामिन सी हेयर फॉलिकल्स को बेहतर करने में अच्छा असर दिखा सकता है.
- इसके इस्तेमाल से बालों के झड़ने (Hair Fall) में गिरावट आती है.
- एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होने के चलते गुड़हल के फूल से डैंड्रफ की दिक्कत भी दूर होती है. यह डैंड्रफ बढ़ाने वाले फंगस को दूर करता है जिससे बालों पर दोबारा फंगस नहीं पनप पाते.
- समय से पहले बाल सफेद होने की दिक्कत भी गुड़हल से दूर होती है. गुड़हल का फूल बालों को प्राकृतिक तौर पर काला बनाने में भी असरदार है.
बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए गुड़हल के फूल का यह हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक गुड़हल का फूल, 3 से 4 गुड़हल के पत्ते और तकरीबन 4 चम्मच दही लें. सभी चीजों को साथ मिलाकर पीसें और बालों में लगाने के लिए निकाल लें. इस गुड़हल हेयर मास्क (Hibiscus Hair Mask) को बालों पर एक घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल फायदेमंद रहता है.
बालों से डैंड्रफ (Dandruff) हटाने के लिए गुड़हल का यह हेयर मास्क बनाकर लगाएं. इसके लिए आपको मुट्टीभर गुड़हल के पत्ते, एक चम्मच मेथी के दाने और एक चौथाई कप सादी छाछ चाहिए होगी. मेथी के दानों को रातभर भिगोए रखें. अगले दिन इन दानों को पीस लें. अब इसमें पिसे हुए गुड़हल के पत्ते और छाछ डालें और पेस्ट बना लें. इस हेयर पैक को बालों पर एक घंटा लगाए रखने के बाद धोएं. यह बालों को बढ़ाने में भी मदद करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
बाजार के महंगे स्क्रब से बेहतर हैं घर पर बने Body Scrubs, लगाते ही त्वचा हो जाती है मुलायम