Health tips : ट्राईग्लिसराइड क्या दूध पीने से बढ़ जाता है, यहां जान लें Cholesterol के मरीज

Heart disease : क्या दूध पीने से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है, तो चलिए जानते हैं इस तथ्य में कितनी सच्चाई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Health tips : कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित व्यक्ति को जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट फेल होने का भी खतरा बढ़ता है.
कोलेस्ट्रॉल में जीवनशैली अच्छी रखनी चाहिए.

Cholesterol control tips : दादी, नानी से हमेशा सुनते हैं कि दूध पीना सेहत के लिए लाभदायक होता है. लेकिन कुछ रिसर्च जो दूध पर की गई हैं मन में आशंका पैदा कर देती हैं. शोध के अनुसार कोलेस्ट्रॉल मरीजों को दूध नहीं पीना चाहिए क्योंकि यह ट्राईग्लिसराइड (triglyceride) को बढ़ावा देता है. इससे हार्ट अटैक (Heart attack) का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में यह तथ्य जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि दूध पिएं की नहीं, तो चलिए जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है.

क्या दूध पीने से कोलेस्ट्रॉल का खतरा बढ़ता है

- आपको बता दें कि ट्राईग्लिसराइड ना बढ़ इसके लिए कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित व्यक्ति को अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत है. इससे आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है. 

- बता दें कि हाई कोलेस्ट्रॉल में सिर्फ वसा नहीं होता है बल्कि एक प्रकार का लिपिड भी होता है जिसमें वसा और प्रोटीन दोनों ही होते हैं. जो चिपचिपा बनाते हैं उसे. जब इसकी मात्रा खून में बढ़ जाती है तो बल्ड सर्कुलेशन में परेशानी शुरू होने लगती है. जिसके कारण ब्लॉकेज की समस्या होती है और हार्ट आ जाता है. 

- कोलेस्ट्रॉल में दूध पीने से कोई खतरा नहीं होता है. हालांकि दूध में फैट होता है लेकिन इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं. ऐसे में हम आपको बता दें कि कोलेस्ट्रॉल में गाय का दूध पीना हानिकारक नहीं है बस आप उसमें से मलाई हटाकर पिएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ऋतिक बेटों संग देखने पहुंचे ब्रह्मास्त्र, बाकी सेलेब्स में दिखा फिल्म का क्रेज

Featured Video Of The Day
Pegasus Row पर Supreme Court: 'देश की सुरक्षा के लिए देश स्पाईवेयर इस्तेमाल करता है तो क्या गलत है?'
Topics mentioned in this article