Head Lice: मॉनसून में सिर्फ डैंड्रफ ही नहीं बल्कि बालों में जूं पड़ने का खतरा भी बढ़ जाता है. चिपचिपे और पसीने से भरे सिर में एक जूं भी पनप जाए तो अपनी बस्ती बना लेता है. दिनभर सिर में खुजली करते रहना जीना मुश्किल तो करता ही है साथ ही शर्मिंदगी का कारण भी बनता है. इस मौसम में हयूमडिटी (Humidity) इन जूओं और लीखों को पनपने में मदद करती हैं. रही बात बालों तक जूं (Head Louse) आने की तो मेट्रो या बस की सीटों से या किसी और के सिर से सीधा भी जूं आपके बालों में आ सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस तरह घरेलू उपायों की मदद से मॉनसून (Monsoon) में इन जूओं से छुटकारा पाया जाए.
जूं से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Head Lice
पेट्रोलियम जेली सिर पर पेट्रोलियम जेली लगाने पर जूं दम घुट कर मर जाती हैं. हालांकि, पेट्रोलियम जेली बहुत ज्यादा ग्रीसी होती है और सिर पर लगाने के बाद आपको कई बार अपने बालों को लगातार धोते रहना होगा तब जाकर यह आपके सिर से छूटेगी.
सिर पर मेयोनीज (Mayonnaise) लगाना अटपटा लग सकता है लेकिन यह एक बेहद ही कारगर नुस्खा है. मेयोनीज लगाने पर कंघी से बालों को झाड़ना आसान हो जाता है और उतनी ही आसानी से जूं भी मेयोनीज से चिपक कर बालों से निकलने लगते हैं.
जूं भगाने के लिए नीम (Neem) का इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है. इसके लिए नीम के पत्ते लें और एक बर्तन में गर्म पानी डालकर उबाल लें. अब नीम के पत्तों को मिक्सर में डालें और इस पानी को भी जरूरत के अनुसार लेकर पीस लें. इस पेस्ट को बालों में कम से कम 2 घंटे बाद लगाकर धो लें. जूं गायब हो जाएंगे.
बालों में ऑलिव ऑयल (Olive Oil) से मसाज करें और इस तेल को लगा रहने दें. इससे जूं दम घुटकर मरने लगते हैं. साथ ही, बालों को इस तेल से पोषण भी मिलता है.
यह एक अच्छा तरीका हो सकता है जूं भगाने का. इसके लिए नहाते समय बालों को एकदम गीला कर लें और पतले दांतों वाली कंघी से बालों को झाड़ें. इससे बालों की जड़ में चिपके जूं (Lice) भी निकल जाएंगे.
इस बात का खास ध्यान रखें कि आप एक ही नुस्खे को बालों में 2 या 3 बार से ज्यादा इस्तेमाल ना करें. साथ ही, एक वक्त पर एक ही नुस्खे को अपनाएं अलग-अलग नहीं, इससे आप बाल डैमेज हो सकते हैं.
Vitamin K है शरीर के लिए बेहद फायदेमंद, इन 5 फूड्स में मिलता है विटामिन के, आप भी जानिए
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.