Hartalika Teej पर इस तरह हों तैयार, देखें 5 सबसे खूबसूरत लुक्स, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Hartalika Teej Looks: यहां हम आपके लिए 5 बेहद खूबसूरत लुक्स लेकर आए हैं, आप इनसे इंस्पिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तीज पर इस तरह हों तैयार

Hartalika Teej Looks: हिंदू धर्म में तीज का बेहद महत्व है. वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाता है. इस साल ये खास तिथि आज पड़ रही है. यानी आज मंगलवार, 26 अगस्त को हरतालिका तीज का पर्व मनाया जा रहा है.  इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए भगवान शिव और माता पार्वती के नाम का उपवास रखती हैं, साथ ही खूब सजती-संवरती हैं. इस मौके पर हर महिला चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग और खूबसूरत दिखे. अगर आप भी ऐसा कुछ चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. यहां हम आपके लिए 5 बेहद खूबसूरत लुक्स लेकर आए हैं, आप इनसे इंस्पिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं.  

कपड़े पर लगे जंग के दाग कैसे हटाएं? इन दो चीजों से एक ही बार में हो जाएगा साफ

तीज पर इस तरह हों तैयार

लाल साड़ी और ग्रीन ब्लाउज

तीज के मौके पर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. लाल और हरे का कॉम्बिनेशन तीज पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके साथ चेन स्टाइल इयररिंग्स पहनें. ये आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं, साथ ही देखने में बेहद खूबसूरत भी लगते हैं.

गोल्डन साड़ी

आप एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिर होकर तैयार हो सकती हैं.  गोल्डन साड़ी हर मौके पर रॉयल और ग्रेसफुल लुक देती है. इसे पहनकर आप तुरंत सबसे अलग दिख सकती हैं. साड़ी के साथ लाल बिंदी और सिंपल नोजपिन आपके पारंपरिक लुक को और भी खूबसूरत बना देगी. अगर आप हल्की ज्वेलरी के साथ भारी कंगन पहनें तो लुक बैलेंस्ड लगेगा.

Advertisement
पीली साड़ी और फ्लोरल ज्वेलरी

अगर आप मॉडर्न और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो पीली साड़ी एकदम परफेक्ट है. इसके साथ फ्लोरल ज्वेलरी यानी फूलों से बनी माला, कंगन और हेयर एक्सेसरी पहनें. ये लुक फ्रेश और बेहद खूबसूरत लगने वाला है.

Advertisement
पिंक साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी

आप माधुरी दिक्षित के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. इन दिनों इस तरह कि टिशू साड़ी काफी ट्रेंड में भी हैं. इसके साथ गोल्डन नेकपीस, झूमके और कंगन पहनें. यह लुक पारंपरिक के साथ-साथ रॉयल टच भी देगा.

Advertisement
ऑफ व्हाइट साड़ी और टेंपल ज्वेलरी

एक्ट्रेस भाग्यश्री का ये लुक भी बेहद खूबसूरत है. आप इस तरह ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ टेंपल ज्वेलरी पहन सकती हैं. वहीं, इसके साथ बालों में गजरा आपके लुक में और चार चांद लगा देगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jammu Cloudburst: Doda में बादल फटने से कई घर तबाह, सामने आई भयानक तस्वीरें | Flash Flood
Topics mentioned in this article