Hariyali Teej Mehndi Designs: हाथों ही नहीं बल्कि पैरों पर भी लगाएं खूबसूरत मेहंदी, यहां से देखिए लेटेस्ट डिजाइंस

Hariyali Teej Mehndi: हरियाली तीज के खास मौके पर सुहाग के नाम की मेहंदी हाथों पर तो सजाई ही जाती है, साथ ही रचे हुए पांव भी बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. ऐसे में आप भी पैरों पर मेहंदी लगाना चाहती हैं तो यहां से ले लीजिए आइडिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hariyali Teej Mehendi Designs: पैरों पर लगाने के लिए परफेक्ट हैं मेहंदी के ये डिजाइन. 

Feet Mehendi Designs: महिलाओं के लिए हरियाली तीज का त्योहार बेहद खास होता है. सुहागिन औरतें पति की लंबी आयु के लिए और कुंवारी लड़कियां विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए यह व्रत करती हैं. इस साल हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) 27 जुलाई, रविवार को रखा जा रहा है. इस व्रत में महिलाएं सौलह शृंगार करती हैं, हफ्तों पहले से ही शॉपिंग शुरू कर देती हैं, खूबसूरत साड़ी, सूट या लहंगा खरीदती हैं और व्रत से एक दिन पहले हाथ-पैरों पर सुहाग के नाम की मेहंदी सजाती हैं. अगर आप भी हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं और पैरों पर लगाने के लिए मेहंदी डिजाइन (Feet Mehendi Designs) ढूंढ रही हैं तो यहां दी गई मेहंदी से आइडिया ले सकती हैं. मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन (HAriyali Teej Latest Mehndi Designs) आपके पैरों पर भी खूब फबेंगे और बेहद खूबसूरत लगेंगे. 

Priyanka Chahar का यह अंदाज आपके भी उड़ा देगा होश, यहां देखिए एक्ट्रेस के सबसे स्टाइलिश Looks

हरियाली तीज के लिए पैरों की मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन | Hariyali Teej Latest Mehendi Designs For Feet 

मेहंदी का यह डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत है और इसे लगाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है. इस डिजाइन में पैरों की उंगलियों पर मेहंदी लगाई गई है, पायल की तरह का डिजाइन एंकल पर बनाया गया है और पंजे के बीच में डिजाइन है. इस मेहंदी डिजाइन से पैर बहुत ज्यादा भरे हुए भी नहीं लगेंगे. 

अगर आप भरे पैर की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस डिजाइन पर नजर डालें. इस मेहंदी डिजाइन में पैरों पर ऊपर तक मेहंदी लगी है. अगर आप साड़ी या लहंगे को चलने के लिए हल्का सा उठाएंगी तब भी आपके पैरों पर मेहंदी का डिजाइन नजर आएगा. नई नवेली दुल्हनों के लिए पूरे भरे पैरों की मेहंदी का यह डिजाइन (Full Mehndi Design) बेहद खूबसूरत लगेगा. 

कुछ बहुत ही सिंपल (Simple Mehndi Design) चाहती हैं तो इस डिजाइन को देखें. मेहंदी के इस डिजाइन में पैरों के पंजे पर मेहंदी लगाई गई है और बाकी पैर को खाली छोड़ा गया है. पैरों की उंगलियों को हल्का भरकर अंगूठे पर मोर बनाया गया है जोकि पूरी मेहंदी का हाइलाइट है. इसके अलावा पंजे पर दोनों तरफ मोर बनाया गया है और छोटे-छोटे झूमर जैसा डिजाइन पैर के बीच में लगा है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया मेहंदी का यह डिजाइन भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है. इस डिजाइन में पैरों पर जालीदार मेहंदी लगाई गई है. एंकल्स पर कमल का डिजाइन लगाया गया है और बाकी पैरों पर अलग-अलग पैटर्न लगाया गया है. इस मेहंदी से पैर बेहद सुंदर नजर आते हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी का यह डिजाइन भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है. इस मेहंदी को पैरों पर बेहद बारीकी से लगाया गया है. अगर आप चाहती हैं कि दूर से देखने वाले भी आपके पैरों की तारीफ करें तो आप इस मेहंदी को लगा सकती हैं. इस डिजाइन के साथ ही पैरों पर आलता लगाया जाए तो खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार के यादव किसको वोट देंगे ? सुनिए CM Mohan Yadav का जवाब | Bihar News