इस तरीके से करिए हरी मटर स्टोर, पूरे साल बनी रहेगी तरोताज और बढ़ाएगी सब्जी का स्वाद

हम यहां पर आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप पूरे साल मटर को बिना किसी केमिकल एप्लीकेशन के स्टोर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मटर को आप धूप में अच्छी तरह सुखाकर और रात में साफ कपड़े से ढककर छोड़ दीजिए.

How to store green pea : हरी मटर का सीजन केवल सर्दियों में होता है. लेकिन इस सब्जी की पौष्टिकता को देखते हुए लोग इसे बाकी दिनों में फ्रोजन खरीदते हैं. जो दाम में महंगा होता है साथ ही, इसकी पौष्टिकता भी ताजी मटर की तुलना में बहुत कम होती है. ऐसे में हम यहां पर आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप पूरे साल मटर को बिना किसी केमिकल एप्लीकेशन के स्टोर कर सकते हैं. इससे मटर की गुणवत्ता पर असर भी नहीं पड़ेगा और साल भर के लिए इसका स्वाद भी ले सकेंगे.

ये सस्ता मेवा आपके नस-नस में भर देगा आयरन, जानिए क्या है इसका नाम

आपको बता दें कि हरी मटर को लंबे समय तक स्टोर करने का कारगर तरीका है फ्रीजिंग. 

पहला तरीका

इसके लिए सबसे पहले आप ताजी हरी मटर को छीलकर धो लीजिए. अब एक गहरे बरतन में पानी उबालें और उसमें थोड़ी सी चीनी डालें. जब पानी में तेज उबाल आने लगे, तो मटर को 2 से 3 मिनट के लिए पकाएं. फिर छानकर तुरंत ठंडे पानी में डाल दीजिए. जब मटर ठंडी हो जाए तो इसे एक एयरटाइट जिपलॉक बैग में फ्रीजर में रख दीजिए. 

अब आपको जब भी सब्जी या अन्य किसी डिश में इसका इस्तेमाल करना हो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

दूसरा तरीका

मटर को आप धूप में अच्छी तरह सुखाकर और रात में साफ कपड़े से ढककर छोड़ दीजिए. जब मटर के दाने पूरी तरह सूख जाएं तो, इन्हें एक एयरटाइट कंटेनर में ठंडी सूखी जगह पर स्टोर कर लीजिए. 

Advertisement
तीसरा तरीका

आप छिली मटर में थोड़ा सा नमक डालकर एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर कर दीजिए. यह तरीका आपकी मटर को 2 से 3 महीने तक फ्रेश रख सकता है.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Motorola Edge 50 Fusion, Vivo V50e भारत में हुआ लॉन्च | News of the Week | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article