Independence Day 2025 Wishes, Images: दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर...स्वतंत्रता दिवस पर भेजें ये बधाई संदेश और फोटोज

Independence Day 2025 Wishes: यहां हम आपके लिए देशभक्ति से भरे खास शुभकामना संदेश और फोटोज लेकर आए हैं. आप इन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

विज्ञापन
Read Time: 1 min
स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें ये संदेश-

Independence Day 2025 Wishes: इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में हर ओर देशभक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है. लोग एक बार फिर आजादी का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. इस खास मौके पर स्कूल, कॉलेज, सोसायटीज में खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. झंडा फहराया जाता है, सजावट होती है, साथ ही लेग एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी देते हैं. इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए देशभक्ति से भरे खास शुभकामना संदेश और फोटोज लेकर आए हैं. आप इन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Janmashtami Mehndi Designs: हाथों पर लगाएं खूबसूरत मेहंदी, जन्माष्टमी की बढ़ जाएगी रौनक, देखिए लेटेस्ट डिजाइन

स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें ये संदेश- 

यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.

Happy Independence Day

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा,
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति-प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा!

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम, वतन हैं हिन्दोस्तां हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं,
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू,
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू,
मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू,
ऐ वतन.. मेरे वतन.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक जान में जान है. 

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए हैं कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आजादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: जीतन मांझी को NDA में 10 सीटें? BJP से डील की बड़ी खबर | Breaking News