Holi 2021: 'मथुरा की खुशबू-गोकुल का हार, मुबारक हो आपको रंग भरा त्योहार' अपनों को ये खास मैसेज भेजकर कहें Happy Holi

Happy Holi Wishes 2021:हम खास आपके लिए होली के कुछ शानदार मैसेजेस लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने सभी दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं और उन्हें Happy Holi विश कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Holi Messages 2021: अपनों को ये खास मैसेज भेजकर कहें Happy Holi.
नई दिल्ली:

Happy Holi 2021: रंगों का त्योहार होली (Holi 2021) लोगों के जीवन में खुशियों के रंग भर देता है. होली भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं, स्वादिष्ट पकनावों का आनंद लेते हैं और नाच-गाकर एक दूसरे के साथ खुशियां मनाते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के चलते कई जगहों पर पाबंदियां लगाई जा रही है. ऐसे में आप मैसेज के जरिए अपनों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. हम खास आपके लिए होली के कुछ शानदार मैसेजेस लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने सभी दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं और उन्हें Happy Holi बोल सकते हैं. 

Holi 2021: देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे मनाया जाता है होली का जश्न, बनते हैं ये मशहूर पकवान

 Holi Wishes 2021: होली पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

1. रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
हैप्पी होली 2021

Advertisement

2. बसंत ऋतु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
हैप्पी होली 2021

Advertisement

 

3. रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार

ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार

यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो आपको मेरे यार
हैप्पी होली 2021

4. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली
हैप्पी होली 2021

5. मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
हैप्पी होली 2021

6. मक्के की रोटी निंबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
हैप्पी होली 2021

7. अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली
हैप्पी होली 2021

8. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
हैप्पी होली 2021

9. खुशियां कभी न हो कम, बिखरे होली के ऐसे रंग
सदा खुश रहें आप अपनों के संग.
हैप्पी होली 2021

10. पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्योहार
हैप्पी होली 2021

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article